कोरबा

रेलवे की मनमानी पर दीपका नगर पालिका की सख्त कार्रवाई : बिना अनुमति ब्रिज निर्माण, पाइपलाइन टूटी, 50 लाख का जुर्माना…

कोरबा | दीपका — गेवरा-दीपका से गेवरा-पेंड्रा रेल कॉरिडोर के तहत ब्रिज निर्माण कार्य में रेलवे की एजेंसी की मनमानी भारी पड़ गई है। दीपका नगर पालिका क्षेत्र में बिना अनुमति के शुरू किए गए इस निर्माण कार्य से नगर की मुख्य जलापूर्ति पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे पूरे नगर की जल व्यवस्था चरमरा गई।

यह निर्माण वार्ड क्रमांक 7 और कटघोरा रोड के समीप चल रहा था, जिसकी भनक नगर पालिका को तब लगी जब पाइपलाइन टूटने से जल आपूर्ति ठप हो गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए दीपका नगर पालिका ने तुरंत एक्शन लेते हुए निर्माण स्थल से मशीनें और अन्य सामग्री जब्त कर ली और रेलवे की निर्माण एजेंसी पर ₹50 लाख का जुर्माना ठोक दिया।

नगर पालिका दीपका के सीएमओ राजेश कुमार गुप्ता के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई ने एजेंसी की लापरवाही और नियमों की अनदेखी को उजागर कर दिया। कटघोरा एसडीएम के निर्देश पर अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।

सीएमओ गुप्ता ने बताया कि रेलवे ने ब्रिज निर्माण के लिए कोई वैध अनुमति नहीं ली थी, बावजूद इसके निर्माण कार्य आरंभ कर दिया गया। इससे पहले भी रेलवे एजेंसी को ₹32 लाख की क्षति का प्रतिवेदन सौंपा गया था, लेकिन एजेंसी ने सुधार की बजाय अपनी मनमानी जारी रखी।

नगर पालिका ने साफ चेतावनी दी है कि यदि रेलवे की एजेंसी ने इस तरह का गैरकानूनी रवैया जारी रखा, तो आगे और भी कठोर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल जब्त वाहनों को नगर पालिका कार्यालय में खड़ा किया गया है।

इस घटना ने एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं कि क्या बड़ी परियोजनाओं के नाम पर स्थानीय प्रशासन की स्वीकृति और जनता की मूलभूत सुविधाओं को कुचला जाएगा? दीपका नगर पालिका की सख्ती ऐसे मनमाने निर्माण कार्यों के खिलाफ एक कड़ा संदेश है।

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!