रायपुर : HMPV को लेकर छत्तीसगढ़ सतर्क, सुझाव और दिशा निर्देश तैयार करने तकनीकी समिति गठित; सरकार ने जारी की गाइडलाइन…
★ अस्पताल या भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क का उपयोग करने के निर्देश…
रायपुर। कोरोना के बाद अब चीन से निकला एक ओर वायरस ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) देश-दुनिया में आतंक मचा रहा है।आपको बता दें कि ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) एक श्वसन संबंधी वायरस है, जो विशेषकर बच्चों और बुजुर्गों को प्रभावित करता है। इसके लक्षण स्वाइन फ्लू और कोरोना वायरस से मिलते-जुलते हैं, जिसमें बुखार, खांसी, सांस लेने में कठिनाई और फेफड़ों में संक्रमण शामिल हैं। भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सभी राज्यों को HMPV के प्रति जागरूक रहने के निर्देश दिए हैं।
इसी क्रम में, छत्तीसगढ़ सरकार ने HMPV संक्रमण की निगरानी, रोकथाम, बचाव और जागरूकता के लिए एक 5 सदस्यीय तकनीकी समिति का गठन किया है। इस समिति के अध्यक्ष संचालक, महामारी नियंत्रण डॉ. एस.के. पामभोई हैं, और सदस्यों में उपसंचालक डॉ. खेमराज सोनवानी, उपसंचालक डॉ. धर्मेन्द्र गहवई, राज्य सलाहकार आईएसडीपी श्रीमती आकांक्षा राणा और राज्य सलाहकार आईएसडीपी सुश्री चयनिका नाग शामिल हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने HMPV को लेकर सोमवार को कहा था कि, सरकार स्थिति पर बारीकी से नजर रख रही है और चिंता की कोई बात नहीं है। HMPV कोई नया वायरस नहीं है। देश में किसी भी सामान्य श्वसन वायरस रोगजनक में कोई वृद्धि नहीं देखी गई है। अपने वीडियो संदेश में उन्होंने कहा कि चीन में HMPV की हालिया खबरों के मद्देनजर स्वास्थ्य मंत्रालय, आईसीएमआर, देश की शीर्ष स्वास्थ्य अनुसंधान संस्था और राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC) चीन और अन्य पड़ोसी देशों में स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं। WHO ने स्थिति का संज्ञान लिया है और शीघ्र ही रिपोर्ट हमारे साथ साझा करेगा।
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया कि प्रदेश में HMPV को लेकर घबराने की आवश्यकता नहीं है, और वर्तमान में कोई आपात स्थिति नहीं है। हालांकि, पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में इसके कुछ मामले सामने आए हैं, जिससे सतर्कता बरती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।
HMPV से बचाव के लिए निम्नलिखित उपाय अपनाए जा सकते हैं:
- भीड़-भाड़ वाले स्थानों में जाने से बचें।
- मास्क पहनें और नियमित रूप से हाथ धोएं।
- संक्रमित व्यक्तियों से दूरी बनाए रखें।
- यदि बुखार, खांसी या सांस लेने में कठिनाई हो, तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें।
छत्तीसगढ़ सरकार ने सभी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों को HMPV के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जिसमें बीमारी के लक्षण, बचाव के उपाय और उपचार के संबंध में जानकारी प्रदान की गई है।
सतर्कता और आवश्यक सावधानियों के साथ, HMPV संक्रमण से बचा जा सकता है। यदि कोई लक्षण प्रकट होते हैं, तो तुरंत चिकित्सा सहायता लें और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।
देखें गाइडलाइन…