रायपुर

रायपुर : 226 किलो गौ मांस के साथ 5 संदेही पुलिस हिरासत में…

रायपुर। 9 जनवरी को गौकशी से जुड़ा एक गंभीर मामला सामने आया है। पुलिस ने गौ सेवकों के साथ मिलकर मोमिनपारा क्षेत्र में एक घर पर छापा मारा, जहां से 226 किलोग्राम ताज़ा गौ मांस बरामद किया गया। इस मामले में पांच संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। यह घटना आचाद चौक थाना क्षेत्र की है।

मंत्री केदार कश्यप ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि विष्णुदेव के सुशासन में गौकशी रोकने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोमिनपारा के एक घर में तीन कमरों में बड़े पैमाने पर गौ मांस काटने का कार्य चल रहा था। पुलिस ने मौके से तराजू, मांस काटने के उपकरण, लकड़ी के बड़े टुकड़े, रस्सियां और एक डायरी बरामद की है। डायरी में कई नाम और बेचे गए गौ मांस की मात्रा दर्ज है। घर से खुर्शीद अली नामक व्यक्ति की पहचान से संबंधित दस्तावेज भी मिले हैं। इस घटना को लेकर हिंदू संगठनों ने नाराजगी जताई है और देर रात चक्काजाम कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

यह घटना छत्तीसगढ़ में गौकशी से संबंधित अपराधों की कड़ी में एक और मामला है। पिछले वर्ष जुलाई में बलरामपुर जिले में छह व्यक्तियों को गौकशी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, जिनके पास से गौ मांस बरामद किया गया था। गौकशी और उससे संबंधित अपराधों को रोकने के लिए राज्य सरकार ने कड़े कदम उठाए हैं, लेकिन इस तरह की घटनाएं अभी भी सामने आ रही हैं, जो कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बनी हुई हैं।

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)
Back to top button