रायपुर

“रायपुर के होटल में छापा : जुए का अड्डा ध्वस्त, 11 गिरफ्तार, लाखों की नगदी जब्त!”…

रायपुर: राजधानी रायपुर के गंज थाना क्षेत्र में स्थित होटल शुभ पैलेस में पुलिस ने एक बड़ी छापेमारी करते हुए 11 जुआरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। यह घटना 31 मार्च की देर रात की है, जब होटल के कमरे नंबर 209 में कुछ लोग ताश के पत्ते खेलते हुए जुआ खेल रहे थे और पैसे लगा रहे थे।

पुलिस को इस गतिविधि की गुप्त सूचना मिली, जिसके बाद गंज थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए होटल में छापा मारा। कमरे में पहुंचे पुलिसकर्मियों ने 11 आरोपियों को जुआ खेलते हुए पकड़ा और उनके पास से 65,200 रुपये नकद और 14 मोबाइल फोन जब्त किए। इन मोबाइल फोन की कुल कीमत लगभग 3,54,000 रुपये बताई जा रही है।

गुप्त सूचना और त्वरित कार्रवाई : पुलिस ने यह छापेमारी बेहद गोपनीय तरीके से की थी और जैसे ही कमरे में पहुंची, आरोपी जुआ खेलते हुए पकड़े गए। होटल के कमरे में जुआ खेलते हुए पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ निषेध अधिनियम 2022 की धारा 5 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार हुए जुआरी: पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनकी सूची इस प्रकार है :

  • पुलकित शर्मा (38) – कपूर होटल चौक, श्याम नगर, रायपुर
  • पंकज अग्रवाल (35) – केपिटल सिटी फेस 2, रायपुर
  • शिव कुमार देवांगन (33) – कुशालपुर, रायपुर
  • प्रदीप बनर्जी (36) – सरस्वती नगर, रायपुर
  • देव नारायण मिश्रा (36) – वसुंधरा नगर, रायपुर
  • कुलेश्वर देवांगन (30) – चन्द्रशेखर नगर, रायपुर
  • देवराज पाल (34) – आनंद भूमि, जोरा लाभांडी, रायपुर
  • प्रकाश तिवारी (27) – ग्राम कांदुल, रायपुर
  • सौरभ तिवारी (31) – सुन्दर नगर, रायपुर
  • सचिन्द्र सिंह (51) – टीचर्स कालोनी, कोटा, रायपुर
  • लक्की निर्मलकर (25) – बजरंग चौक, टिकरापारा, रायपुर

पुलिस की कड़ी कार्रवाई: गंज थाना पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है और आगे की जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि इस तरह के अवैध गतिविधियों के खिलाफ उनकी कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि शहर में जुए और अन्य गैरकानूनी कामों पर कड़ी रोक लगाई जा सके।

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)
Back to top button