“रायपुर प्रेस क्लब में रंगों की बौछार, पत्रकारों के लिए सीएम साय ने खोले तोहफे अपार!”

रायपुर | 12 मार्च 2025 : रायपुर प्रेस क्लब के होली मिलन समारोह में इस बार केवल रंगों की बौछार ही नहीं, बल्कि पत्रकारों के लिए बड़ी सौगात भी देखने को मिली। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने इस अवसर पर रायपुर प्रेस क्लब के रिनोवेशन के लिए 1 करोड़ रुपये देने की घोषणा की, जिससे प्रेस क्लब को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। इसके साथ ही पत्रकारों के एक्सपोजर विजिट के लिए भी 1 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गया।
नगाड़े की थाप पर झूमे मुख्यमंत्री और पत्रकार : रंगों की इस महफिल में मुख्यमंत्री श्री साय ने न सिर्फ पत्रकारों के साथ होली खेली, बल्कि खुद नगाड़ा बजाकर उत्सव का जोश भी दोगुना कर दिया। इस दौरान फाग गीतों और होली की मस्ती में मुख्यमंत्री और पत्रकार एक साथ झूमते नजर आए।
वरिष्ठ पत्रकारों के लिए सम्मान निधि बढ़ाकर 20,000 रुपये : पत्रकारों के हितों को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ने एक और अहम घोषणा की। अब वरिष्ठ पत्रकारों की सम्मान निधि 10,000 रुपये से बढ़ाकर 20,000 रुपये प्रति माह कर दी गई है, जिससे उनके जीवनयापन में सहूलियत मिलेगी।
महिला पत्रकारों के योगदान को सराहा : मुख्यमंत्री श्री साय ने महिला पत्रकारों की भूमिका को भी विशेष रूप से रेखांकित किया और कहा कि महिला पत्रकार चुनौतियों के बावजूद अपने संकल्प से पत्रकारिता में नई ऊंचाइयों को छू रही हैं।
पत्रकार लोकतंत्र के प्रहरी : मुख्यमंत्री ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में समाज को आईना दिखाने का काम करते हैं। उन्होंने रायपुर प्रेस क्लब की परंपरा की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे सांस्कृतिक और मिलन समारोह पत्रकारों को कार्य के दबाव से अलग हटकर नई ऊर्जा प्रदान करते हैं।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव, वन मंत्री श्री केदार कश्यप, विधायक श्री अनुज शर्मा, विधायक श्री सुनील सोनी, रायपुर नगर निगम की महापौर श्रीमती मीनल चौबे, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार श्री पंकज झा, मुख्यमंत्री के प्रेस अधिकारी श्री आलोक सिंह, श्री अमित चिमनानी, श्री अनुराग अग्रवाल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति और पत्रकार शामिल हुए। रायपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री प्रफुल्ल ठाकुर सहित क्लब के सदस्यों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।