छत्तीसगढ़ जनसंपर्क

रायपुर : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की प्राथमिकता में आदिवासी समाज का उत्थान सर्वाेपरि : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय

रायपुर। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सर्वोच्च प्राथमिकता में आदिवासी समाज का उत्थान शामिल है। उन्होंने देश के सर्वोच्च पद राष्ट्रपति के लिए आदिवासी महिला को अवसर दिया, जिससे आज देश की राष्ट्रपति एक आदिवासी हैं। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने जशपुर जिले के पमशाला में आयोजित अखिल भारतीय कंवर समाज के वार्षिक सम्मेलन में यह बात कही।

मुख्यमंत्री श्री साय ने इस अवसर पर फरसाबहार में स्नेक पार्क और तपकरा को तहसील बनाने की घोषणा की। साथ ही, पमशाला के स्टेडियम के समतलीकरण के लिए 20 लाख रुपये देने की भी घोषणा की। उन्होंने जशपुर जिले में 87.31 करोड़ रुपये की लागत के 507 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया, जिसमें 85.08 करोड़ रुपये की लागत के 483 कार्यों का भूमिपूजन और 2.23 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 24 कार्यों का लोकार्पण शामिल है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार है, जिससे राज्य सरकार और केंद्र सरकार दोनों की योजनाओं का लाभ लोगों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने आदिवासी समुदाय के समग्र विकास के लिए पीएम जनमन, धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष योजना जैसी महत्वाकांक्षी योजनाएं शुरू की हैं, जिनमें शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, रोजगार और आवास जैसी आवश्यकताओं का ध्यान रखा गया है। छत्तीसगढ़ सरकार इन योजनाओं के माध्यम से आदिवासी समुदाय को तेजी से लाभान्वित कर रही है।

मुख्यमंत्री श्री साय ने यह भी बताया कि शपथ-ग्रहण के दूसरे दिन ही कैबिनेट की पहली बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रदेश के 18 लाख परिवारों को लाभान्वित करने का निर्णय लिया गया था। उन्होंने तेंदूपत्ता संग्रहण दर को 4,000 रुपये से बढ़ाकर 5,500 रुपये प्रति मानक बोरा कर दिया है, जिससे वनवासी भाईयों के जीवन स्तर में सुधार हुआ है। इसके अलावा, धान की खरीदी 3,100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से और 21 क्विंटल प्रति एकड़ के मान से की जा रही है, जिससे किसानों को समर्थन मूल्य का भुगतान तत्काल किया जा रहा है।

कार्यक्रम में सरगुजा आदिवासी विकास प्राधिकरण की श्रीमती गोमती साय ने कंवर समाज को विकास कार्यों के लिए 20 लाख रुपये देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री श्री साय ने सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी श्री महेश्वर साय द्वारा लिखित पुस्तक ‘कंवर जनजाति के सामाजिक एवं आर्थिक विकास’ तथा ‘बदलता अबूझमाड़ एवं अन्य कहानियां’ का विमोचन भी किया।

इस कार्यक्रम में पूर्व सांसद श्री नंदकुमार साय, मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय, कंवर समाज के अध्यक्ष श्री भरत साय सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि जो समाज अपनी दिशा और दशा पर लगातार चिंतन करता है, आपस में विचार-विमर्श करता है, कुरीतियों को दूर करता है, विकास के अवरोधों को चिन्हित करते हुए उन्हें दूर करने का प्रयास करता है, उस समाज को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता।

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)
Back to top button