बिलासपुर

रायपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का छत्तीसगढ़ को विकास की भव्य सौगात – संस्कृति, परंपरा और सशक्तिकरण का अद्वितीय संगम…

रायपुर, 30 मार्च 2025। छत्तीसगढ़ की पावन धरती पर आज विकास और सांस्कृतिक समृद्धि का अद्वितीय संगम देखने को मिला, जब प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने राज्य को 33,700 करोड़ रुपए की बहुआयामी विकास परियोजनाओं की सौगात दी। इस ऐतिहासिक अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने प्रधानमंत्री का छत्तीसगढ़ की तीन करोड़ जनता की ओर से हार्दिक अभिनंदन करते हुए उन्हें राज्य की सांस्कृतिक धरोहर से जुड़े विशेष उपहार भेंट किए।

विकास की नई रोशनी : अधोसंरचना से आत्मनिर्भरता तक – प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा लोकार्पित और शिलान्यास की गई परियोजनाओं में रेल, सड़क, ऊर्जा, ईंधन, आवास और शिक्षा से जुड़ी योजनाएँ शामिल हैं। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि यह परियोजनाएँ छत्तीसगढ़ की बुनियादी संरचना को सशक्त करने के साथ ही 2047 तक विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।

छत्तीसगढ़ की संस्कृति का सम्मान : कोसा शॉल, बिलासा देवी मोमेंटो और “उसुड़” वाद्ययंत्र भेंट – इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री साय ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को कोसा सिल्क से निर्मित हस्तनिर्मित शॉल भेंट किया, जो छत्तीसगढ़ की समृद्ध बुनकरी परंपरा और जनजातीय अस्मिता का प्रतीक है। इस शॉल पर बाइसन हॉर्न माड़िया नृत्य और टोड़ी वाद्ययंत्र की सुंदर कढ़ाई की गई है, जो जनजातीय संस्कृति की जीवंतता को दर्शाती है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को छत्तीसगढ़ की वीरांगना बिलासा देवी केवट का प्रतीक मोमेंटो भी भेंट किया। यह नारी शक्ति, आत्मनिर्भरता और नेतृत्व क्षमता का प्रतीक है, जो भारत की बेटियों को नए सपने देखने और साकार करने की प्रेरणा देता है। छत्तीसगढ़ की जनजातीय कला के सम्मान में मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को बांस से निर्मित विशेष वाद्ययंत्र “उसुड़” भी भेंट किया। इस अनूठे वाद्ययंत्र को नारायणपुर जिले के प्रसिद्ध शिल्पगुरु श्री बुटलूराम मायरा ने अपने हाथों से तैयार किया है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं ‘मन की बात’ कार्यक्रम में श्री मायरा की प्रशंसा की थी।

भ्रष्टाचार पर वार, जनता को अधिकार : मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है। सरकार गरीबों, महिलाओं, युवाओं और किसानों के सशक्तिकरण के लिए पूरी तरह समर्पित है।

छत्तीसगढ़ की जनता की ओर से प्रधानमंत्री को आभार : अपने संबोधन के अंत में मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा, “प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने जब-जब छत्तीसगढ़ को कुछ देने की बात की, हमने जितना मांगा, उससे कहीं अधिक हमें मिला। यह राज्य आपके नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत की दिशा में मजबूती से आगे बढ़ेगा। छत्तीसगढ़ की जनता की ओर से मैं हृदय से आपका आभार व्यक्त करता हूँ।”

यह ऐतिहासिक अवसर छत्तीसगढ़ के लिए न केवल विकास की नई सुबह लेकर आया, बल्कि राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को राष्ट्रीय पटल पर गौरव के साथ प्रतिष्ठित करने का भी साक्षी बना।

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)
Back to top button