छत्तीसगढ़

रायपुर : निर्भीक, निष्पक्ष और जांबाज पत्रकार श्री जितेन्द्र जायसवाल को प्रेस एंड मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा मिली अहम जिम्मेदारी….

रायपुर। पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सशक्त आवाज़ और निष्पक्ष लेखनी के लिए पहचाने जाने वाले श्री जितेन्द्र जायसवाल को प्रेस एंड मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनके पत्रकारिता के प्रति समर्पण, निडरता और सच्चाई के साथ खड़े रहने के जज़्बे ने उन्हें इस नई भूमिका के लिए सबसे उपयुक्त उम्मीदवार बनाया है।

हाल ही में प्रेस एंड मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा जारी मनोनयन पत्र में दैनिक भारत सम्मान के संपादक श्री जायसवाल को छत्तीसगढ़ प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष पद के लिए चुना गया, जिसमें यह स्पष्ट किया गया है कि उनके नेतृत्व में संगठन को पत्रकारिता के उच्च मानकों का पालन और समाज को जागरूक करने की दिशा में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने की उम्मीद है। यह जिम्मेदारी उनके अब तक के शानदार करियर का प्रमाण है, जहां उन्होंने हमेशा बिना किसी दबाव के, सत्य को प्रमुखता दी है।

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)
Back to top button