रायपुर

रायपुर : डॉ. किरणमयी नायक की अध्यक्षता में राज्य महिला आयोग की हुई कार्यालयीन बैठक…

◆ आयोग अध्यक्ष के निर्देश पर हुआ न्यायपीठ का गठन, सदस्यों को संभाग स्तरीय कार्यभार सौंपा गया…

◆ एकजुटता के साथ महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए संकल्पबध्द होकर करेंगे कार्य – डॉ किरणमयी नायक 

रायपुर । छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक की अध्यक्षता में नवनियुक्त सदस्यों एवं समस्त अधिकारी कर्मचारियों की कार्यालयीन बैठक किया गया। बैठक में आयोग के समस्त सदस्य सहित आयोग सचिव मनोज कुमार सिन्हा, सहायक संचालिका  पुष्पा किरण कुजूर एवं समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई जिसमें मुख्य रूप से न्यायपीठ का गठन करना था।

आयोग अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक ने बताया कि जैसे पूर्व में महिला आयोग की न्यायपीठ का गठन हुआ था जिसमें सदस्यगणों द्वारा स्वयं से चयन करने का प्रस्ताव रखा गया था और सभी सदस्यों को संभागस्तरीय कार्यभार सौपा गया था, चूंकि नये सदस्यों की नियुक्ति होने के पश्चात् न्यायपीठ का गठन दुबारा किया जाना था।

डॉ. किरणमयी नायक ने सभी सदस्यों को स्वयं से संभाग चयन करने का प्रस्ताव रखा, जिसमें बस्तर संभाग का प्रमुख प्रभार सुश्री दीपिका सोरी एवं अतिरिक्त प्रभार ओजस्वी मंडावी, सरगुजा संभाग का प्रमुख प्रभार  प्रियंवदा सिंह जुदेव एवं अतिरिक्त प्रभार  सरला कोसरिया, बिलासपुर संभाग का प्रमुख प्रभार सरला कोसरिया एवं अतिरिक्त प्रभार  प्रियंवदा सिंह जुदेव, रायपुर संभाग का प्रमुख प्रभार लक्ष्मी वर्मा एवं अतिरिक्त प्रभार सुश्री दीपिका सोरी दुर्ग संभाग का प्रमुख प्रभार ओजस्वी मंडावी एवं अतिरिक्त प्रभार लक्ष्मी वर्मा ने अपना प्रभार क्षेत्र चयन किया।

आगामी दिनांक 19, 20, 21 नवंबर 2024 को रायपुर मुख्यालय में महिला उत्पीडन से संबंधित सुनवाई रखी गई है, जिसमें सभी सदस्य उपस्थित रहेंगे। डॉ. किरणमयी नायक ने कहा कि दिनांक 21 नवंबर 2024 को सुबह 11 बजे सम्मिलन बैठक का आयोजन किया जायेगा जिसमें आयोग से संबंधित मुद्दों पर प्रस्ताव पारित कर छत्तीसगढ़ शासन कोपत्र प्रेषित किया जायेगा।

अंत में डॉ. किरणमयी नायक ने सभी सदस्यों को पुनः बधाई देते हुए कहा कि पिछले 4 वर्षों से जिस तरह महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने के लिये महिला आयोग निरंतर कार्य कर रही है वैसे ही एकजुटता के साथ महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए संकल्पित होकर कार्य करने की बात कही।

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)
Back to top button