छत्तीसगढ़ जनसंपर्क

रायपुर : जनसम्पर्क संचालनालय में आयुक्त डॉ. मित्तल ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज…

रायपुर। जनसम्पर्क संचालनालय में 74वां गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। आयुक्त जनसम्पर्क डॉ. रवि मित्तल ने इस अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दीं।

डॉ. मित्तल ने अपने संबोधन में गणतंत्र दिवस के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यह दिन हमें संविधान और लोकतंत्र के प्रति हमारी जिम्मेदारियों का स्मरण कराता है। उन्होंने सभी से देश के विकास और समृद्धि में योगदान देने की अपील की।

इस अवसर पर अपर संचालक श्री जे.एल. दरियो, श्री उमेश मिश्रा, श्री संतोष मौर्य, संयुक्त संचालक श्री डी.एस. कुशराम, श्री पवन गुप्ता, श्री बालमुकुंद तम्बोली, श्री धनंजय राठौर, श्री जयंत देवांगन, श्रीमती इस्मत जहां दानी, श्रीमती अंजू नायक सहित संचालनालय के सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई और राष्ट्रगान गाया गया। इसके बाद सभी ने देश की एकता, अखंडता और लोकतांत्रिक मूल्यों को बनाए रखने का संकल्प लिया।

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)
Back to top button