रायपुर
रायपुर : छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के लिए बड़ी उपलब्धि, प्रभतेज सिंह भाटिया बने BCCI के कोषाध्यक्ष…
रायपुर। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की विशेष आम बैठक में छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रभतेज सिंह भाटिया को नया कोषाध्यक्ष चुना गया है। वह महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने के बाद इस्तीफा देने वाले आशीष शेलार का स्थान लेंगे।
इस नियुक्ति के साथ, भाटिया अगले तीन वर्षों तक कोषाध्यक्ष पद पर रहेंगे और बीसीसीआई के नियमों के अनुसार, लगातार तीन कार्यकाल तक इस पद पर बने रह सकते हैं, प्रत्येक कार्यकाल के बीच तीन वर्षों का अनिवार्य कूलिंग-ऑफ पीरियड होता है।
यह छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, क्योंकि यह पहली बार है जब संघ का कोई प्रतिनिधि बीसीसीआई में इतनी बड़ी जिम्मेदारी निभाएगा। उल्लेखनीय है कि बीसीसीआई की इसी बैठक में देवजीत सैकिया को नया सचिव चुना गया है, जो जय शाह का स्थान लेंगे।