रायपुर कोर्ट से NDPS एक्ट का कैदी फरार, दो पुलिसकर्मी निलंबित…

रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के जिला एवं सत्र न्यायालय से शुक्रवार को पेशी के दौरान एक विचाराधीन कैदी फरार हो गया। आरोपी की पहचान प्रदीप आदिनाथ फालके के रूप में हुई है, जिसे NDPS (नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस) एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था। इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और दो आरक्षकों को निलंबित कर दिया गया है।
शुक्रवार को निर्धारित पेशी के लिए रायपुर सेंट्रल जेल से प्रदीप आदिनाथ फालके को कोर्ट लाया गया था। कोर्ट परिसर में मौजूद लॉकअप से कोर्ट रूम ले जाते समय वह पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उसने यह कदम तब उठाया जब सुरक्षा कर्मियों का ध्यान दूसरी ओर था।
कैदी के फरार होने की जानकारी मिलते ही रायपुर पुलिस ने अलर्ट जारी कर शहर भर में नाकेबंदी कर दी। मामले में लापरवाही बरतने वाले दो पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। सिविल लाइन थाना में इस घटना को लेकर मामला दर्ज किया गया है और आरोपी की तलाश जारी है।
प्रदीप आदिनाथ फालके को डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। वह रायपुर जेल में न्यायिक हिरासत में था और उसकी न्यायिक प्रक्रिया जारी थी। फरारी के बाद पुलिस अब उसके संभावित ठिकानों की छानबीन कर रही है।
इस घटना ने रायपुर कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। एक विचाराधीन कैदी का पुलिस हिरासत से भाग जाना कानून व्यवस्था की बड़ी चूक मानी जा रही है। पुलिस प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी को फरार कैदी के बारे में कोई जानकारी मिले तो वे तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम या सिविल लाइन थाना से संपर्क करें।