रायपुर: किराया मांगने पर मकान मालिक की बेरहमी से पिटाई, पत्नी भी बनी शिकार – जान से मारने की धमकी, गाल-सीर और माथे पर गंभीर चोटें…

रायपुर। राजधानी रायपुर में कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाली सनसनीखेज घटना सामने आई है। टिकरापारा थाना क्षेत्र के गोकुल नगर में किराया मांगने पर एक मकान मालिक और उसकी पत्नी को बेरहमी से पीटा गया। आरोपी किरायेदार न सिर्फ गाली-गलौज पर उतर आया, बल्कि जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट पर आमादा हो गया। इस हमले में पति-पत्नी दोनों गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
बार-बार किराया मांगना पड़ा भारी : पीड़ित अब्दुल खान ने बताया कि उन्होंने अपने मकान को सोहेल खान नामक युवक को किराए पर दिया था, जो कई महीनों से किराया नहीं चुका रहा था। जब अब्दुल अपनी पत्नी के साथ किराया मांगने उसके घर गया, तो सोहेल ने पहले बदसलूकी की, फिर देखते ही देखते मारपीट शुरू कर दी। अब्दुल के गाल, सिर और सीने पर गंभीर चोटें आई हैं, जबकि उसकी पत्नी के माथे और पैर में गहरी चोटें दर्ज की गई हैं।
बीच-बचाव में उतरे पड़ोसी, फिर भी बच नहीं सकी पिटाई : घटना स्थल पर शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़े और बीच-बचाव किया। तब जाकर हमलावर शांत हुआ, लेकिन तब तक अब्दुल और उसकी पत्नी बुरी तरह जख्मी हो चुके थे। दोनों को तत्काल स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
पुलिस ने लिया संज्ञान, जांच जारी : टिकरापारा थाना पुलिस ने अब्दुल खान की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, “मामले की गंभीरता को देखते हुए एफआईआर दर्ज की गई है और आरोपी के खिलाफ सख्त धाराओं में जांच जारी है। जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।”
सवालों के घेरे में किरायेदारी कानून और स्थानीय सुरक्षा व्यवस्था : यह घटना एक बार फिर यह सवाल खड़ा करती है कि किरायेदारी कानूनों का पालन क्यों नहीं हो रहा है? मकान मालिक अगर कानूनी तरीके से किराया मांगने जाए, और उसे जान का खतरा झेलना पड़े, तो सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठते हैं।