रायपुर

रायपुर : कांग्रेस ने जारी की पर्यवेक्षकों की सूची, 114 नगर पंचायतों के लिए इन्हें मिली जिम्मेदारी, देखें सूची…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आगामी नगरीय निकाय चुनावों के लिए कांग्रेस पार्टी ने 114 नगर पंचायतों में पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है। ये पर्यवेक्षक संबंधित नगर पंचायतों में अध्यक्ष और वार्ड पार्षदों के आवेदनों की प्राथमिकता के आधार पर सूची तैयार करेंगे, जिसे प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) को प्रस्तुत किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त, कांग्रेस ने सभी नगर निगमों और नगर पालिका परिषदों के लिए भी पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है। इन पर्यवेक्षकों को निर्देश दिया गया है कि वे संबंधित क्षेत्रों में जाकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठकें करें, और महापौर, अध्यक्ष एवं वार्ड पार्षदों के योग्य एवं संभावित दावेदारों की सूची तैयार कर बंद लिफाफे में प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजें।

इन नियुक्तियों का उद्देश्य चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखना और योग्य उम्मीदवारों का चयन सुनिश्चित करना है, ताकि आगामी नगरीय निकाय चुनावों में पार्टी की सफलता सुनिश्चित की जा सके।

देखें सूची :

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)
Back to top button
error: Content is protected !!