रायपुर: कथित लव जिहाद का मामला गरमाया, युवती के बयान से मचा बवाल

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कथित लव जिहाद का सनसनीखेज मामला सामने आया है। 22 वर्षीय एक युवती के दो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिससे शहर का माहौल गरमा गया है। पहले वीडियो में युवती ने अपनी मर्जी से हसन अली से शादी करने की बात कही थी, लेकिन अब दूसरे वीडियो में उसने गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया है कि उसे नशीला पदार्थ खिलाकर जबरन शादी कराई गई।
पहला वीडियो : मर्जी से शादी का दावा : पीड़िता ने 26 फरवरी को सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया था, जिसमें उसने कहा था कि उसने अपनी मर्जी से घर छोड़कर हसन अली से शादी की है। साथ ही उसने पुलिस से अपील की थी कि उसके पति और ससुरालवालों को परेशान न किया जाए। इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर युवती को बरामद कर लिया और पूछताछ के बाद उसे परिवार को सौंप दिया था।
दूसरा वीडियो : जबरन शादी और नशीला पदार्थ देने का आरोप : हालांकि, कुछ ही दिनों बाद युवती ने दूसरा वीडियो जारी किया, जिसमें उसने पूरी कहानी पलट दी। उसने आरोप लगाया कि हसन ने उसे किसी बहाने से बुलाया, फिर नशीली चीज सुंघाकर उसे अपने वश में कर लिया। इसके बाद जबरन शादी कराई गई और दबाव डालकर पहला वीडियो बनवाया गया। युवती ने रायपुर पुलिस का आभार जताते हुए कहा कि पुलिस ने उसे बचा लिया।
हिन्दू संगठनों में आक्रोश, पुलिस कर रही जांच : युवती के दूसरे वीडियो के सामने आने के बाद हिन्दूवादी संगठनों में भारी आक्रोश है। उन्होंने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं, पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। पुरानी बस्ती सीएसपी राजेश देवांगन के अनुसार, “युवती के बयान दर्ज कराने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। अभी मामले की जांच जारी है।”
शपथपत्र के साथ थाने में दी शिकायत : युवती ने पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत के साथ शपथपत्र भी दिया है। हालांकि, पुलिस ने अभी तक कोई अपराध दर्ज नहीं किया है। पुलिस का कहना है कि युवती के बयान के आधार पर कानूनी कदम उठाए जाएंगे।
क्या है सच्चाई? जांच के बाद होगा खुलासा : मामले में युवती के दो विरोधाभासी वीडियो के कारण स्थिति उलझी हुई है। पहले उसने अपनी मर्जी से शादी करने की बात कही, फिर बाद में हसन पर गंभीर आरोप लगाए। ऐसे में इस मामले की सच्चाई पुलिस की जांच के बाद ही सामने आ सकेगी। फिलहाल, रायपुर में यह घटना चर्चा का केंद्र बनी हुई है और पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर कार्रवाई कर रही है।