छत्तीसगढ़

रायपुर : एसआई भर्ती के परिणाम के लिए अभ्यर्थियों का अनोखा विरोध-प्रदर्शन ; आज से करेंगे आमरण अनशन…

रायपुर। एसआई भर्ती का परिणाम जारी करने के लिए अभ्यर्थी का अनोखे तरीके से विरोध-प्रदर्शन का क्रम जारी है। मंगलवार को बरसते पानी में भी अभ्यर्थियों ने राजेंद्र पार्क, दुर्ग से रायपुर स्थित धरना स्थल तुता तक 50 किमी की दौड़ लगाई।

अभ्यर्थियों के मुताबिक छत्तीसगढ़ सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के लिए सितंबर 2018 में फॉर्म भरा गया था. भर्ती की सभी चरणों की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। हाई कोर्ट के आदेश के अतिरिक्त 370 पुरुष अभ्यर्थियों को लिया जाना था। यह प्रक्रिया भी पूर्ण हो चुकी है। वर्तमान में हाईकोर्ट में ऐसी कोई याचिका लंबित नहीं है जिसके कारण परिणाम को रोका जा सकता है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने 90 दिन के भीतर प्रक्रिया शुरू कर परिणाम जारी करने का आदेश दिया था। 9 सितंबर को 90 दिन की समयावधि खत्म हो जाने के बाद भी परिणाम जारी नहीं किया गया है।

हर जगह लगा रहे हैं गुहार :अभ्यर्थियों ने अब तक मुख्यमंत्री, मंत्री ,विधायक ,सांसद से लेकर हर जनप्रतिनिधियों से इन्होंने मुलाकात की है। साथ अधिकारियों से भी कई दौर की चर्चा हो चुकी है, सब जगह गुहार लगा चुके हैं। बावजूद इसके अब तक इनका परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किया गया। इस बीच इन्होंने गृहमंत्री विजय शर्मा के घर पर भी डेरा डाला, उनसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत हुई, उन्होंने भी आश्वासन दिया, लेकिन आज तक रिजल्ट जारी नहीं किया गया। इसके बाद इन अभ्यर्थियों ने भीख मांग कर भी प्रदर्शन किया. लेकिन सरकार पर इसका असर नहीं हुआ.जिसके बाद अब इन्होंने आमरण अनशन का ऐलान किया है.साथ ही विरोध स्वरूप दुर्ग से रायपुर तक दौड़ लगाकर 65 किलोमीटर की यात्रा तय करने की भी बात कही है.

परेशान अभ्यर्थी अब परिणाम के लिए आंदोलन करने जा रहे हैं उनका कहना है कि जब तक परिणाम जारी नहीं किया जाएगा, तब तक आमरण अनशन जारी रहेगा।इस कड़ी में आज से रायपुर स्थित धरना स्थल तुता में एसआई अभ्यर्थी अनशन शुरू करने जा रहे हैं।

Ambika Sao

सह-संपादक : छत्तीसगढ़
Back to top button
error: Content is protected !!