रायपुर

रायपुर : आचार संहिता में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 72 बल्क लीटर अवैध शराब और महिंद्रा थार जब्त…

रायपुर। आदर्श आचार संहिता के दौरान आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 72 बल्क लीटर अवैध विदेशी शराब के साथ एक महिंद्रा थार वाहन जब्त किया है। यह कार्रवाई 15 फरवरी 2025 को ग्राम कन्हेरा, थाना अभनपुर में की गई, जहां आरोपी त्रिलोक निषाद पिता स्व. पूरन निषाद को गिरफ्तार किया गया।

ऐसे हुई कार्रवाई : सचिव सह आबकारी आयुक्त आर. शंगीता, प्रबंध संचालक (CSMCL) श्याम धावड़े, कलेक्टर गौरव सिंह के निर्देश एवं उपायुक्त आबकारी रामकृष्ण मिश्रा के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग की टीम ने दबिश दी। आरोपी के कब्जे से महिंद्रा थार (वाहन क्रमांक CG 07 BH 8118) में रखे 8 कार्टन पेटियों में भरी 400 नग पाव गोवा व्हिस्की (मध्यप्रदेश निर्मित) कुल 72 बल्क लीटर जब्त की गई।

कुल बरामदगी एवं अनुमानित कीमत :

  • अवैध शराब: 72 बल्क लीटर (कीमत ₹54,000)
  • वाहन: महिंद्रा थार (कीमत ₹8,00,000)
  • कुल कीमत: ₹8,54,000

कड़ी कानूनी कार्रवाई : आरोपी त्रिलोक निषाद के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की गैर-जमानतीय धारा 34(2), 36 और 59(क) के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)
Back to top button
error: Content is protected !!