रायपुर

रायपुर : आईपीएस आर एन दास केंद्रीय डेपुटेशन पर सीआरपीएफ में DIG का सम्हालेंगे पद…

रायपुर। छत्तीसगढ़ कैडर के 2006 बैच के IPS अफसर राजेंद्र नारायण दास केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा रहे हैं। वे सीआरपीएफ में डीआईजी पद पर नियुक्त किए गए हैं। आईपीएस दास पांच साल के डेपुटेशन पर रहेंगे। केंद्रीय गृह विभाग के अवर सचिव ने मुख्य सचिव अमिताभ जैन से आईपीएस दास को छत्तीसगढ़ से तत्काल रिलीव करने को कहा है। दास मूलतः ओड़िशा के हैं। आईपीएस बने और उन्हें छत्तीसगढ़ कैडर मिला। इससे पहले बस्तर आईजी पी.सुंदरराज का डेपुटेशन एप्लीकेशन अब तक दिल्ली में लंबित है।

राजेंद्र कुमार दास का परिचय : ओडिशा के मूल निवासी आईपीएस राजेंद्र नारायण दास ने एमफिल के बाद यूपीएससी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर भारतीय पुलिस सेवा में प्रवेश किया. छत्तीसगढ़ कैडर में उनका अब तक का कार्यकाल सराहनीय रहा है। बता दें कि राजेंद्र नारायण दास ने 29 जुलाई 2006 को आईपीएस की सर्विस ज्वाइन की, छत्तीसगढ़ में वे कांकेर, जगदलपुर और जांजगीर चांपा जिले के एसपी रहे। नक्सल क्षेत्र में पदस्थ रहते हुए राजेंद्र दास ने नक्सल मोर्चे में काफी बेहतर काम किया। राजेंद्र नारायण दास सातवीं वाहनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के सेनानी भी रहें। वे एआईजी प्रशासन पद पर पुलिस हेडक्वार्टर में पदस्थ रहे। पुलिस आरक्षक भर्ती एवं चयन की जवाबदारी भी राजेंद्र नारायण दास के कंधों पर दी गई थी। वे वर्तमान में उप पुलिस महानिरीक्षक विशेष आसूचना शाखा/ एंटी नक्सल अभियान के पद पर पुलिस मुख्यालय में पदस्थ हैं।

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!