रायगढ़

रायगढ़ साइबर सेल की बड़ी सफलता ; दो महीने में 101 गुमशुदा मोबाइल बरामद, अनुमानित कीमत 15 लाख रुपए…

रायगढ़, 12 अप्रैल। पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के नेतृत्व में रायगढ़ साइबर सेल ने एक बार फिर शानदार उपलब्धि हासिल करते हुए बीते दो महीनों में 101 गुम या चोरी हुए मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इन मोबाइल्स की कुल बाजार कीमत लगभग 15 लाख रुपये आँकी गई है। शनिवार को पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित विशेष कार्यक्रम में सभी मोबाइल उनके असली मालिकों को सौंपे गए, जिससे उपस्थित लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे।

इस विशेष अभियान को एएसपी श्री आकाश मरकाम और साइबर डीएसपी श्री अनिल विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में अंजाम दिया गया। साइबर सेल की टीम ने गुमशुदा मोबाइल की ऑनलाइन रिपोर्टिंग प्रणाली CEIR पोर्टल के माध्यम से प्राप्त डिटेल्स का विश्लेषण कर मोबाइल्स की सटीक लोकेशन ट्रेस की।

ट्रेसिंग प्रक्रिया के दौरान मोबाइल्स को देश के विभिन्न राज्यों – ओडिशा, झारखंड, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल और बिहार – से बरामद किया गया। इसके बाद संबंधित थानों और उपयोगकर्ताओं के सहयोग से मोबाइल कोरियर के जरिए लौटाए गए।

ब्रांडेड मोबाइल्स की वापसी से मिली बड़ी राहत : रिकवर किए गए मोबाइल्स में Vivo, Redmi, Samsung, Realme, OnePlus और MI जैसे कई महंगे ब्रांड शामिल हैं। जिन लोगों को अपने बहुमूल्य मोबाइल वापस मिले, उन्होंने पुलिस प्रशासन का आभार जताया।

साइबर सेल की लगातार उपलब्धियां – अब तक 1700 मोबाइल रिकवर : रायगढ़ साइबर सेल की यह कोई पहली सफलता नहीं है। अब तक 1700 से अधिक गुमशुदा/चोरी हुए मोबाइल फोन रिकवर किए जा चुके हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 2.65 करोड़ रुपये आँकी गई है।इस उपलब्धि में खरसिया, घरघोड़ा और छाल थानों की विशेष भूमिका रही है, जिन्होंने अन्य राज्यों की पुलिस से समन्वय स्थापित कर रिकवरी प्रक्रिया को सफल बनाया।

एसपी की अपील – CEIR पोर्टल का करें उपयोग : एसपी श्री दिव्यांग कुमार पटेल ने आम नागरिकों से अपील की कि वे अपने मोबाइल फोन की सुरक्षा को प्राथमिकता दें और गुम होने की स्थिति में तत्काल www.ceir.gov.in पर शिकायत दर्ज करें। उन्होंने जनता से यह भी अनुरोध किया कि बिना वैध बिल के कोई भी मोबाइल न खरीदें और यदि कोई मोबाइल सड़क पर मिले, तो उसे नजदीकी थाने में जरूर जमा करें।

साइबर टीम के योद्धाओं को सलाम : इस सफलता में साइबर डीएसपी अनिल विश्वकर्मा के साथ निरीक्षक नसिर खान, प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, दुर्गेश सिंह, बृजलाल गुर्जर, रेणु सिंह मंडावी, आरक्षक प्रशांत पंडा, महेश पंडा, धनंजय कश्यप, विकास प्रधान, प्रताप बेहरा, नवीन शुक्ला, सुरेश सिदार, पुष्पेन्द्र जाटवर, रविंद्र गुप्ता और विक्रम सिंह की विशेष भूमिका रही।

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)
Back to top button