रायगढ़

रायगढ़ : शासकीय निर्माण कार्य के नाम पर 6 लाख की ठगी, आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज…

रायगढ़। शासकीय भवन निर्माण के नाम पर एक व्यक्ति से 6 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि आरोपी ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (HWC) की बिल्डिंग निर्माण परियोजना का झांसा देकर मोटी रकम ऐंठ ली। जब पीड़ित ने अपनी राशि वापस मांगी, तो आरोपी ने बहानेबाजी शुरू कर दी। इस मामले में चक्रधरनगर थाने में आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी की FIR दर्ज की गई है।

आरोपी ने फर्जी अनुबंध कर फंसाया : पीड़ित राजकिशोर साहू, जो पेशे से ठेकेदार हैं, ने पुलिस को बताया कि उसकी मुलाकात आरोपी रंजीत कुमार चौहान से हुई, जिसने खुद को असीम कृपा फाउंडेशन (NGO) का संचालक बताया। आरोपी ने कहा कि उसके पास हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के भवन निर्माण का ठेका है और इसमें पेटी ठेका देकर मोटा मुनाफा कमाने का अवसर दिया जाएगा। आरोपी ने विश्वास दिलाने के लिए विस्तृत जानकारी और प्रोजेक्ट से जुड़े दस्तावेज भी दिखाए। इसके बाद सुरक्षा निधि के रूप में पीड़ित से 6 लाख रुपये की मांग की गई। पीड़ित ने विभिन्न माध्यमों से यह राशि आरोपी को दे दी। इस संबंध में दोनों के बीच एक अनुबंध भी हुआ, जिसमें लिखा गया था कि यदि काम नहीं मिलता तो मूल राशि के साथ ब्याज सहित पूरी रकम लौटाई जाएगी।

बाउंस हुए चेक, गुमराह करता रहा आरोपी : पीड़ित को जब शंका हुई तो उसने आरोपी से अपनी राशि वापस मांगी। आरोपी ने उसे कई बार टालमटोल किया और भुगतान के नाम पर 1.12 करोड़ रुपये, 62 लाख रुपये और 17 लाख रुपये के चेक थमा दिए। लेकिन जब पीड़ित ने ये चेक बैंक में लगाए तो हस्ताक्षर मेल नहीं खाने के कारण बैंक ने इन्हें लौटा दिया। इसके बाद पीड़ित ने कई बार अपनी रकम लौटाने की मांग की। कई बार दबाव बनाने के बाद आरोपी ने 4.25 लाख रुपये वापस कर दिए, लेकिन बाकी 1.75 लाख रुपये लौटाने से मना करता रहा। आखिरकार, जब सभी प्रयास असफल हो गए, तो पीड़ित ने थक हारकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

FIR दर्ज, पुलिस कर रही जांच : पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 318(4) के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस की अपील : पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी बड़े निवेश से पहले पूरी तरह से जांच-पड़ताल करें और सरकारी ठेकों के नाम पर झूठे प्रलोभन में न आएं। यदि किसी को ऐसी कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)
Back to top button