रायगढ़ : शव वाहन ने शव ले जाने से किया मना; परिजन प्राइवेट ऑटो से शव लेकर पोस्टमार्टम के लिए पहुचे अस्पताल…
रायगढ़। फांसी लगाकर बेटे ने आत्महत्या कर लिया तो उसका शव लेकर अस्पताल जाने के लिए शव वाहन ही परिजनों को नहीं मिला। इसके बाद वे किराए में ऑटो कर शव लेकर जिला अस्पताल पहुंचे।
राजीव गांधी नगर दर्रीडीपा थाना जूटमिल निवासी जितेंद्र शर्मा (26) ने सोमवार रात अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या की ली थी। परिजनों को जब सुबह पता चला तो उसे फंदे से नीचे उतारकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को जिला अस्पताल ले जाने को कहा।
परिजनों ने 1099 शव वाहन में संपर्क किया तो शव ले जाने से मना कर दिया। उसके बाद परिजन किराए के ऑटो से शव को गोदी में रखकर हॉस्पिटल पहुंचे। जितेन्द्र शर्मा के पिता ने पुलिस को बताया कि वह फेब्रिकेशन में मिस्त्री हैं। उनके 4 बच्चे हैं। जितेन्द्र सबसे बड़ा था। वह बिजली मिस्त्री था। पिछले तीन दिनों से परेशान था। बातचीत भी ठीक से नहीं कर रहा था।
सोमवार को पूरा परिवार एक साथ खाना खाने के बाद अपने-अपने कमरे में सोने चले गया। सुबह जब उसकी मां उसे उठाने गई तो देखा की बेटे ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया है।