रायगढ़

रायगढ़ : लकड़ी तस्कर चढ़ा वन अधिकारियों के हत्थे…

रायगढ़ । साल की लकड़ी की तस्करी कर आरोपी छोटा हाथी वाहन में 30 नग साल की लकड़ी लोड कर पुसौर ले जाया जा रहा था। तभी वनकर्मियों ने आरोपी को पकड़ लिया। मिट्ठुमुड़ा में रहने वाले राकेश गायकवाड़ (40) जामंगा से अवैध चिरान लोड कर महापल्ली रोड से जा रहा था।

इसकी सूचना वन अमले को लग गई। आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि चिरान को पुसौर में किसी माधव गुप्ता के यहां ले जाने के लिए निकला था। मामले में आरोपी के खिलाफ वन अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया है।

बताया जा रहा है कि अवैध चिरान और लकड़ियों की तस्करी लंबे समय से की जा रही है। जिले में साल, सागौन और बीजा के कई जंगल हैं। इस वजह से लकड़ी तस्कर सक्रिय हैं। रायगढ़ वन परिक्षेत्र की बात करे तो यहां करीब 23 आरा मिल संचालित हो रही हैं। तस्कर अवैध लकड़ियों को आरा मिल में आसानी से खफा देते हैं।

इस संबंध में रायगढ़ वन परिक्षेत्र प्रभारी रेंजर हेमलाल जायसवाल ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। पता लगाया जा रहा है कि किस जंगल से साल के पेड़ों की कटाई की गई है।

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)
Back to top button