रायगढ़

रायगढ़ : युवती से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल…

रायगढ़। थाना धरमजयगढ़ क्षेत्र में युवती से दुष्कर्म के गंभीर मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी फेबियानुस कुजूर (53) को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया और न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।

मां ने दर्ज कराई थी शिकायत : प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता की मां ने थाना धरमजयगढ़ पहुंचकर गांव के फेबियानुस कुजूर के खिलाफ अपनी बेटी के साथ दुष्कर्म करने की रिपोर्ट दर्ज कराई। महिला ने थाना प्रभारी को पूरी घटना विस्तार से बताई, जिसके बाद मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए थाना प्रभारी ने तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया और अपराध क्रमांक 39/2025 धारा 64(2)(k) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। इसके बाद पीड़िता का मेडिकल परीक्षण और बयान दर्ज कराया गया।

भागने की फिराक में था आरोपी, पुलिस ने ऐसे पकड़ा : आरोपी को भनक लग गई थी कि उसके खिलाफ मामला दर्ज हो चुका है, जिसके बाद वह फरार होने की फिराक में था। लेकिन थाना प्रभारी निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर ने तत्परता दिखाते हुए हमराह स्टाफ सहायक उप निरीक्षक डेविड टोप्पो, आरक्षक विनय तिवारी, विजय नंद राठिया के साथ गांव में घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया।

आरोपी ने कबूला जुर्म : पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। मामले में आगे की जांच जारी है।

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)
Back to top button
error: Content is protected !!