रायगढ़ में लूटकांड का पर्दाफाश : जूटमिल पुलिस ने 48 घंटे में दो लुटेरों को धरदबोचा…

रायगढ़, 16 मार्च। जूटमिल थाना क्षेत्र में बीते 11 मार्च की रात हुई लूटपाट की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। भारतीय स्टेट बैंक, कोतरारोड में सर्विस मैनेजर के पद पर कार्यरत सुमन टोप्पो (37) को लूटने वाले दो बदमाशों को जूटमिल पुलिस ने महज 48 घंटे में गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया।
मारपीट कर लूटे थे नकदी और बैंक के दस्तावेज : घटना की रात जब सुमन टोप्पो बैंक बंद कर अपने घर सावित्री नगर कॉलोनी, जूटमिल लौट रहे थे, तभी दुर्गा चौक से मेहर गली होते हुए नाले के पास दो अज्ञात बदमाशों ने उनका रास्ता रोका। अचानक हमला कर उन्होंने पीड़ित से मारपीट की और पर्स, ₹800 नकद, दो ATM और दो क्रेडिट कार्ड, कार की आरसी, आधार व पैन कार्ड, बैंक के मुख्य द्वार व लॉकर की चाबियां समेत अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज लूट लिए। सुमन टोप्पो के शोर मचाने पर आरोपी मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने सटीक कार्रवाई कर आरोपियों को दबोचा : घटना की शिकायत 12 मार्च को दर्ज होते ही थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में पुलिस टीम सक्रिय हो गई। त्वरित कार्रवाई करते हुए रितेश सूर्यवंशी (19) निवासी गांधीनगर और नवरत्न रात्रे (20) निवासी सराईभद्दर दुर्गा मंदिर के पास को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में दोनों ने अपराध कबूल लिया और बताया कि लूट के पैसे आपस में बांट लिए थे, जिनमें से ₹300 खर्च कर चुके थे।
लूट का सामान बरामद, आरोपी जेल भेजे गए : पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शेष ₹500, बैंक से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज, पैन कार्ड और बैग बरामद कर लिया है। आरोपियों को थाना जूटमिल के अपराध क्रमांक 72/2025 धारा 309(4), 309(6) बीएनएस के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया। इस पूरे ऑपरेशन में थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज और उनकी टीम की अहम भूमिका रही।
पुलिस की अपील – संदिग्ध गतिविधियों की दें सूचना : पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की तुरंत सूचना दें, ताकि अपराधियों पर त्वरित कार्रवाई की जा सके और शहर में कानून-व्यवस्था बनी रहे।