रायगढ़

रायगढ़ में भीषण सड़क हादसा : तेज रफ्तार कार और ट्रैक्टर की टक्कर, जीएसटी कर्मचारी की मौत, तीन गंभीर…

रायगढ़। रायगढ़-खरसिया राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-49) पर मंगलवार को हुए दिल दहला देने वाले सड़क हादसे में स्टेट जीएसटी कर्मचारी शिव यादव की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन अन्य अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए। यह भीषण टक्कर मुरा चौक के पास हुई, जब जीएसटी टीम होली मिलन समारोह में शामिल होने के लिए रायगढ़ से खरसिया जा रही थी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जीएसटी कर्मियों की तेज रफ्तार कार अचानक सामने आए एक ट्रैक्टर से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। हादसे में शिव यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राजकुमार पैंकरा, अर्जुन गुप्ता और रजत मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस जांच और चालक फरार : घटना के तुरंत बाद भूपदेवपुर थाना प्रभारी सीताराम ध्रुव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। हैरानी की बात यह रही कि टक्कर के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रैक्टर चालक की तलाश शुरू कर दी है।

घायलों की हालत गंभीर : घायलों को तुरंत रायगढ़ के अपेक्स अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद शिव यादव को मृत घोषित कर दिया। बाकी तीनों अधिकारी गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज जारी है।

क्या तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह : प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार काफी तेज गति से थी, जिससे ड्राइवर को नियंत्रण खोने का मौका ही नहीं मिला। ट्रैक्टर अचानक सामने आया और कार उससे जोरदार टक्कर मार दी। पुलिस अब हादसे की पूरी जांच में जुटी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि गलती कार चालक की थी या ट्रैक्टर चालक की।

होली की खुशियां मातम में बदली : इस दर्दनाक हादसे के बाद स्टेट जीएसटी विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है। होली के जश्न के लिए निकली टीम इस त्रासदी का शिकार हो गई, जिससे उनके सहकर्मियों में गम का माहौल है।

▶ पुलिस ने कहा – जल्द ही ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
▶ घायलों की हालत गंभीर, पर डॉक्टरों के अनुसार वे खतरे से बाहर।
▶ एनएच-49 पर लगातार हो रहे हादसों से स्थानीय लोग डरे हुए।

➡ क्या रायगढ़ प्रशासन सड़क सुरक्षा पर गंभीर होगा या ऐसे हादसे आगे भी होते रहेंगे?

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)
Back to top button