रायगढ़ में पटवारी सर्जरी ! एक झटके में 169 पटवारियों का ट्रांसफर, कलेक्टर गोयल की बड़ी कार्रवाई…
• तहसीलों में मचा हड़कंप - "तबादला एक्सप्रेस" में चढ़े 169 नाम, अब नहीं चलेगा जुगाड़ और जमावड़ा...

रायगढ़। जिला प्रशासन ने इतिहास रच दिया है – 169 पटवारियों का एकसाथ तबादला कर तहसीलों में भूचाल ला दिया गया है। ये कोई सामान्य प्रशासनिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि एक सख्त संदेश है – काम नहीं तो कुर्सी नहीं! कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देश पर यह आदेश 9 अप्रैल को बिजली की रफ्तार से जारी हुआ और उसी दिन तत्काल प्रभाव से सभी पटवारियों को रिलीव कर दिया गया। अब उन्हें 11 अप्रैल को नए हल्कों में अनिवार्य रूप से कार्यभार संभालने के लिए कहा गया है।
तहसीलवार तबादले की झलक :
- रायगढ़ अनुभाग: 70 पटवारी
- खरसिया: 24 पटवारी
- लैलूंगा: 25 पटवारी
- धरमजयगढ़: 14 पटवारी
- घरघोड़ा: 36 पटवारी
भू-अभिलेख शाखा के अनुसार, इस कदम का मुख्य उद्देश्य राजस्व प्रणाली में कार्यकुशलता, पारदर्शिता और गतिशीलता को मजबूती देना है। वर्षों से जमे पटवारी अब नए हल्कों में होंगे, जहां पुराने खेल और सेटिंग्स अब नहीं चल पाएंगे।
“अब तहसीलों में चलेगा सिर्फ सिस्टम – न रिश्ता, न सिफारिश!”
प्रशासन ने यह साफ कर दिया है कि अब राजस्व विभाग में लचर कार्यप्रणाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नए स्थानों पर कार्यभार संभालने के साथ ही हर पटवारी की कार्यशैली पर कड़ी नजर रखी जाएगी। बदलाव का बिगुल बज चुका है। जनता को अब बेहतर सेवा, पारदर्शी कामकाज और जवाबदेही की उम्मीद है – और प्रशासन ने इसका पहला ठोस कदम उठा भी लिया है।