रायगढ़

रायगढ़ में दर्दनाक हादसा : तालाब में डूबने से हाथी के मासूम शावक की मौत…

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जंगलों में घूमने वाले विशालकाय हाथियों के एक दल की मस्ती इस कदर भारी पड़ी कि एक नन्हे हाथी की जिंदगी हमेशा के लिए खत्म हो गई। जिले के धरमजयगढ़ वनमंडल के छाल रेंज में बीती रात हाथियों का झुंड तालाब में नहाने उतरा, लेकिन इसी दौरान एक साल का मासूम हाथी शावक दल के बीच फंसकर तालाब की गहराई में समा गया। सुबह जब ग्रामीणों ने तालाब में शावक का शव तैरता देखा, तो पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

रात के अंधेरे में हुआ हादसा : वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, छाल रेंज के जामपाली गांव में सोमवार रात करीब नौ बजे 32 हाथियों का दल घूमते हुए एक निजी तालाब तक पहुंचा। रामकुमार राठिया के इस 15-20 फीट गहरे तालाब में जब हाथियों का झुंड पानी में उतरा, तो अचानक एक साल का मासूम हाथी उसमें डूब गया। पानी की गहराई और दल की हलचल के कारण वह खुद को बचा नहीं पाया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

सुबह दिखा शव, मची सनसनी : गांववालों को मंगलवार सुबह जब तालाब में हाथी के बच्चे का शव नजर आया, तो पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला।

तीन हाथियों की मौत से सहमे लोग : रायगढ़ जिले में यह कोई पहला मामला नहीं है। इस साल जिले में अब तक अलग-अलग घटनाओं में तीन हाथियों की मौत हो चुकी है। जंगलों में हाथियों की बढ़ती हलचल और हादसों के बढ़ते मामले ने वन विभाग की चिंता बढ़ा दी है।

पोस्टमॉर्टम के बाद अंतिम संस्कार, हाथी दल पर कड़ी निगरानी : वन विभाग ने शावक के शव का पोस्टमॉर्टम कराया और फिर नियमानुसार उसका अंतिम संस्कार किया। इस पूरे हादसे के बाद हाथी दल पर सख्ती से नजर रखी जा रही है ताकि किसी और तरह की अप्रिय घटना ना हो।

क्या रायगढ़ में हाथियों के लिए जंगलों में पानी की कमी हो रही है? या फिर यह प्राकृतिक आवास के खत्म होने का संकेत है? यह सवाल अब वन विभाग के लिए बड़ी चुनौती बन गया है!

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)
Back to top button