रायगढ़ : माध्यमिक शाला (संकुल केंद्र) मिडमिडा में मनाया गया बाल दिवस हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न…
रायगढ़। जिले के माध्यमिक शाला व संकुल केंद्र मिडमिडा में बाल दिवस बहुत ही हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम सरस्वती माता की प्रतिमा की पूजा अर्चना से की गई उसके पश्चात गुरुजनों द्वारा बच्चों का स्वागत तिलक लगा व आरती उतारकर किया।
विद्यालय के प्रधान पाठक श्री भूपेश पंडा जी व श्री प्रहलाद कुमार पटेल जी सीएससी, शकुन्तला निकुंज जी व कमलेश पटेल जी ने द्वारा बाल दिवस क्यूँ मनाया जाता है इसकी विस्तृत जानकारी बच्चों को दी ।
उन्होंने जानकारी देते हुए बच्चों को बताया गया कि बाल दिवस, हर साल बाल दिवस 14 नवंबर को मनाया जाता है, यह भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। जवाहरलाल नेहरू, जिन्हें चाचा नेहरू के नाम से भी जाना जाता है, जो बच्चों से बहुत प्यार करते थे और उनके साथ समय बिताना पसंद करते थे।
बच्चों और उनकी मासूमियत का सम्मान करने के लिए, बाल दिवस पर स्कूलों, कॉलेजों और अन्य संस्थानों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इस दिन घरों में भी माता-पिता अपने बच्चों के साथ प्यार और स्नेह के साथ मनाते हैं। उन्होंने बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें देते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया ।