रायगढ़

रायगढ़ : मादक पदार्थों का बड़े पैमाने पर नष्टिकरण, 422 किलो गांजा समेत नशीली दवाएं जलाई गईं…

रायगढ़। रायगढ़ जिले में मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला स्तरीय औषधि निपटान समिति ने 25 एनडीपीएस मामलों में जब्त किए गए भारी मात्रा में मादक पदार्थों का विधिवत नष्टिकरण किया। यह प्रक्रिया छत्तीसगढ़ शासन के दिशा-निर्देशों के तहत पर्यावरणीय मानकों को ध्यान में रखते हुए संपन्न की गई।

जब्त मादक पदार्थों में 422.259 किलोग्राम गांजा, 1132 सिरप की बोतलें, 1425 टेबलेट/कैप्सूल, और 44 इंजेक्शन/एम्पुल शामिल थे। इन सभी को एमएसपी स्टील एंड पॉवर लिमिटेड, जामगांव की भट्ठी में जलाकर नष्ट किया गया। नष्टिकरण प्रक्रिया की अगुवाई जिला पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल ने की।

इस कार्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश मरकाम, सहायक आयुक्त आबकारी श्री क्रिस्टोफर खलखो, नगर पुलिस अधीक्षक श्री आकाश शुक्ला, उप पुलिस अधीक्षक श्री उत्तम प्रताप सिंह, निरीक्षक प्रशांत राव और थाना प्रभारी चक्रधरनगर की अहम भूमिका रही। पंचगणों की उपस्थिति में मादक पदार्थों का भौतिक सत्यापन करने के बाद यह प्रक्रिया पूरी की गई।

सख्त संदेश : इस नष्टिकरण के माध्यम से रायगढ़ पुलिस ने मादक पदार्थों के तस्करों और नशे के कारोबार में शामिल लोगों को कड़ा संदेश दिया है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि रायगढ़ जिला नशा मुक्त बनाने के लिए यह कार्रवाई एक महत्वपूर्ण कदम है।

इस नष्टिकरण प्रक्रिया में पर्यावरणीय नियमों का पूर्ण पालन सुनिश्चित किया गया, जिससे यह संदेश जाए कि कानून व्यवस्था के साथ पर्यावरण की सुरक्षा भी प्राथमिकता है।

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)
Back to top button
error: Content is protected !!