रायगढ़ : मधुबनपारा में कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 28 लीटर महुआ शराब और नकदी जब्त, एक गिरफ्तार…

रायगढ़ । कोतवाली थाना क्षेत्र के मधुबनपारा में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 28 लीटर महुआ शराब और बिक्री से जुड़ी नकद राशि बरामद की है। इस मामले में आरोपी आकाश उरांव को गिरफ्तार किया गया है। थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मधुबनपारा दुर्गा मंदिर के पीछे एक घर में भारी मात्रा में महुआ शराब संग्रहित कर बेची जा रही है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस की पेट्रोलिंग टीम को मौके पर भेजा गया।
पुलिस टीम ने आरोपी आकाश उरांव (32) के घर पर छापा मारा, जहां से प्लास्टिक बाल्टी और बोतलों में 28 लीटर महुआ शराब, जिसकी कीमत लगभग ₹5600 है, बरामद की गई। इसके अलावा ₹100 नकद राशि भी जब्त की गई। जब्ती की पूरी कार्रवाई गवाहों की मौजूदगी में की गई। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) और 59(क) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी आकाश उरांव, पिता बरतराम उरांव, निवासी मधुबनपारा दुर्गा मंदिर के पीछे, को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
इस कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक गौतम ठाकुर, आरक्षक मनोज पटनायक, उत्तम सारथी और महिला आरक्षक कस्तुरी राठिया की अहम भूमिका रही। पुलिस ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा। अवैध गतिविधियों पर सख्त नजर रखने और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह से सतर्क है।