“रायगढ़ ब्लाइंड मर्डर केस का सनसनीखेज खुलासा – पत्नी से छेड़खानी पर युवक ने बेरहमी से पीट-पीटकर ली जान!”…

रायगढ़ | होली की रात हुए सनसनीखेज ब्लाइंड मर्डर केस से आखिरकार पर्दा उठ गया है! चक्रधरनगर पुलिस ने हत्या की इस पहेली को सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पत्नी से छेड़खानी के गुस्से में युवक ने अधेड़ पर लात-घूंसे बरसाए, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को ठोस सबूतों के साथ धर दबोचा और उसे जेल भेज दिया है।
होली की रात मिली थी लाश : 14 मार्च 2025 को भैंसाकोठा गली में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। शव के चेहरे पर रंग-गुलाल लगा था, जिससे पहचान मुश्किल हो रही थी। चक्रधरनगर पुलिस ने अज्ञात मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल रहा था। 17 मार्च को मृतक की पहचान साधराम निराले (42 वर्ष), निवासी गोपालपुर थाना चक्रधरनगर के रूप में हुई। मामले ने नया मोड़ तब लिया जब 20 मार्च को आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह गंभीर चोटें पाई गईं। रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक की पसलियां टूटी थीं, लीवर फट चुका था और गले व सीने पर गहरी चोटें थीं। यह साफ था कि साधराम की मौत किसी भारी और भोंथरी वस्तु से मारपीट के कारण हुई थी।
सीसीटीवी से खुला राज : थाना प्रभारी प्रशांत राव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसमें एक युवक को साधराम पर हमला करते देखा गया, लेकिन पहचान स्पष्ट नहीं हो रही थी। फुटेज में एक महिला भी दिखी, जिससे पुलिस को संदेह हुआ कि हत्या की वजह किसी महिला से जुड़ी हो सकती है। प्रत्यक्षदर्शियों की खोजबीन शुरू हुई और कुछ लोगों ने बताया कि 13 मार्च की रात साधराम को एक युवक ने बेरहमी से पीटा और उसे तड़पता छोड़कर चला गया।
गिरफ्त में आया आरोपी : पुलिस ने बारीकी से जांच के बाद संदिग्ध की पहचान अंकित अग्रवाल (33 वर्ष, निवासी संजय नगर, सरला विला) के रूप में की। जब गवाहों से शिनाख्ती कराई गई, तो उन्होंने भी आरोपी की पुष्टि कर दी। पुलिस ने अंकित को हिरासत में लिया और सख्ती से पूछताछ की, जिसमें उसने अपराध कबूल कर लिया।
पत्नी से छेड़खानी पर आई मौत : पूछताछ में अंकित ने बताया कि वह 13 मार्च को अपनी पत्नी के साथ स्कूटी से बाजार गया था। तभी मृतक साधराम ने उसकी पत्नी से छेड़छाड़ कर दी। यह देखकर गुस्से में आगबबूला होकर अंकित ने अपनी स्कूटी (CG 13 AH 2331) से साधराम का पीछा किया और भैंसाकोठा गली में रोककर जमकर लात-घूंसे मारे। उसने साधराम को तड़पता छोड़ दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
चक्रधरनगर पुलिस ने अंकित अग्रवाल को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया और उसकी स्कूटी जब्त कर ली। आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 131/2025 धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस की टीम ने किया जबरदस्त काम : एसपी दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रशांत राव, एएसआई नंद कुमार सारथी, साइबर सेल के प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, आरक्षक चंद्र कुमार बंजारे, पुष्पेंद्र जाटवर, विक्रम सिंह, विकास प्रधान और प्रताप बेहरा ने इस ब्लाइंड मर्डर केस को सुलझाने में अहम भूमिका निभाई।
सवाल जो उठते हैं :
- क्या गुस्से में लिया गया फैसला किसी की जान लेने तक जा सकता है?
- क्या ऐसी घटनाएं समाज में बढ़ती हिंसा और गुस्से की प्रवृत्ति को दर्शाती हैं?
- क्या महिलाओं की सुरक्षा के लिए और सख्त कानून लागू होने चाहिए?
होली की रंगीन रात इस हत्या से काली पड़ गई, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच गया!…