रायगढ़

रायगढ़ : बुजुर्ग भाई-बहन की हत्या का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार ; जाने हत्या का खौ़फनाक मंसूबा…

रायगढ़। जिले के कोतवाली पुलिस ने पुरानी हटरी में हुई बुजुर्ग भाई-बहन की हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हत्या और चोरी की साजिश में शामिल दो युवकों और एक युवती को गिरफ्तार किया है, जिससे इस सनसनीखेज मामले का पर्दाफाश हुआ है।

हत्या का खौ़फनाक मंसूबा : 12-13 जनवरी की रात को पुरानी हटरी में 78 वर्षीय सीताराम जयसवाल और उनकी 68 वर्षीय बहन अन्नपूर्णा जयसवाल की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। आरोपियों ने इस हत्या को सिर्फ पैसे के लिए अंजाम दिया था। किशन शर्मा, अतुल डनसेना और दिव्या सारथी ने मिलकर हत्या की योजना बनाई, क्योंकि किशन को शक था कि सीताराम के पास बड़ी रकम छिपी हुई है।

सीसीटीवी से मिली बड़ी लीड : हत्या की जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल और आसपास के लगभग 200 सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच की। इस जांच में दो आरोपियों किशन शर्मा और अतुल डनसेना की पहचान हुई। इसके बाद पुलिस ने सीमावर्ती जिलों और रेलवे स्टेशन पर सक्रियता बढ़ाई, जिसके बाद 18 जनवरी को आरोपियों को दिल्ली भागने से पहले झांसी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारी की प्रक्रिया : पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के दौरान उनका पूरा अपराध कबूल करवाया। आरोपियों ने बताया कि योजना के तहत वे 12 जनवरी की रात सीताराम के घर पहुंचे, और किसी को न देखकर दीवार फांदकर घर में दाखिल हुए। यहां उन्होंने अन्नपूर्णा और सीताराम पर लोहे के सब्बल और ईट से हमला किया, जिससे उनकी मौत हो गई। हत्या के बाद दोनों आरोपी घर में पैसे तलाशते रहे, लेकिन पैसे नहीं मिलने पर वे लौट गए।

(पुलिस कि विशेष टीम)

विशेष टीम की सफलता : पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन में गठित विशेष टीम ने इस जघन्य हत्या के मामले का सफलतापूर्वक खुलासा किया। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, साइबर सेल, फॉरेंसिक टीम और पुलिस डॉग के सहयोग से इस मामले की तहकीकात की गई, जिससे अपराधियों तक पहुंचना संभव हो पाया। पुलिस टीम को उनकी मेहनत और समर्पण के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी :

  1. किशन शर्मा (25 वर्ष), श्रवण गली, चांदमारी, रायगढ़
  2. अतुल डनसेना (23 वर्ष), इंदिरा नगर, रायगढ़
  3. दिव्या सारथी (20 वर्ष), धनगांव, पुसौर (वर्तमान पता हीरापुर, कोतरारोड़)

पुलिस की सफलता : इस मामले में पुलिस की कड़ी मेहनत और त्वरित कार्रवाई के परिणामस्वरूप अपराधी पकड़े गए। पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज डॉ. संजीव शुक्ला और पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल ने पुलिस टीम की इस सफलता की सराहना की और उन्हें पुरस्कार देने का ऐलान किया।

जप्त माल :

  1. मोटरसाइकिल – स्प्लेंडर प्लस
  2. घटना के समय पहने हुए कपड़े
  3. मास्क और ग्लव्स
  4. 03 मोबाइल फोन

इस बड़े खुलासे के बाद पुलिस ने आरोपियों को रिमांड पर भेज दिया है और मामले की आगे की जांच जारी है।

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)
Back to top button
error: Content is protected !!