रायगढ़

रायगढ़ : पुलिस लाइन के साथ ही जिले के सभी थाना और चौकियों में शस्त्र पूजन, परंपरा का किया गया पालन…

◆ विजयादशमी पर पुलिस लाइन उर्दना में शस्त्र पूजन का आयोजन: पुलिस अधीक्षक ने की विधिवत पूजा और हवन…

रायगढ़ । विजयादशमी के पावन अवसर पर रायगढ़ जिले में वर्षों से चली आ रही शस्त्र पूजन की परंपरा को निभाते हुए, आज पुलिस लाइन उर्दना में शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल ने विधिवत रूप से शस्त्रागार में रखे शस्त्रों और वाहनों का पूजन किया। कार्यक्रम में मंत्रोच्चार और महाकाली की आराधना के साथ हवन शांति भी किया गया, जिससे वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ।

एसपी श्री दिव्यांग कुमार पटेल ने विजयादशमी की प्राचीन परंपराओं का पालन करते हुए तलवार से प्रतीकात्मक कद्दू के बकरे की बलि दी, जिसके बाद खुले प्रांगण में हर्ष फायर किया गया। यह अनुष्ठान पुलिसकर्मियों के बीच साहस और कर्तव्यनिष्ठा को बढ़ाने का प्रतीक है।

विजयादशमी के अवसर पर पुलिस लाइन शस्त्रागार में रखे शस्त्रों और वाहनों की विधिवत साफ-सफाई और पूजा की गई। इस पूजन का उद्देश्य शस्त्रों के प्रति सम्मान और उनकी देखरेख को बढ़ावा देना है, जो पुलिस बल के साहस और शक्ति का प्रतीक होते हैं।इसी तरह जिले के सभी थाना, चौकी और शस्त्रागारों में भी विजयादशमी की परंपरा के अनुसार शस्त्रों की साफ-सफाई और पूजा की गई। हर थाना में पुलिसकर्मियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में उत्साह और सम्मान के साथ इस अनुष्ठान का पालन किया।

एसपी श्री दिव्यांग कुमार पटेल ने इस अवसर पर सभी पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों और जिलेवासियों को विजयादशमी की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना करते हुए पुलिस बल को कर्तव्यपरायणता के साथ अपने कार्यों का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया।इस शस्त्र पूजन कार्यक्रम में एसपी श्री दिव्यांग कुमार पटेल के साथ द्वय एडिशनल एसपी श्री राम गोपाल करियारे, श्री आकाश मरकाम, डीएसपी ट्रैफिक रमेश चंद्रा, डीएसपी उत्तम प्रताप सिंह, रक्षित निरीक्षक अमित सिंह, नगर निरीक्षक सुखनंदन पटेल, रामकिंकर यादव सहित पुलिस लाइन के अधिकारी और कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर पूजा के कार्यक्रम में सहभागिता की और विजयादशमी के महत्व को समझते हुए परंपरा का पालन किया।

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)
Back to top button