रायगढ़

रायगढ़ पुलिस की करारी चोट : अंतरजिला बाइक चोरी रैकेट का पर्दाफाश, दस लाख की संपत्ति जब्त चार आरोपी गिरफ्तार…

रायगढ़। रायगढ़ पुलिस ने एक बार फिर अपनी तेजतर्रार कार्यशैली से अपराधियों की कमर तोड़ दी है। शहर और आसपास के क्षेत्रों में दोपहिया वाहनों की हो रही लगातार चोरी की घटनाओं पर नकेल कसते हुए पुलिस ने एक अंतरजिला बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ कर लिया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने 16 चोरी की बाइकें जब्त की हैं, जिनकी अनुमानित कीमत 10.10 लाख रुपये है। साथ ही चार शातिर आरोपियों को धर दबोचा गया है।

मास्टर चाबी से बड़ी वारदातें, सुनसान इलाकों में बनते थे निशाने : मुखबिर की सूचना पर शुरू हुई इस जांच का नेतृत्व एसपी दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन में, एडिशनल एसपी आकाश मरकाम और साइबर डीएसपी अनिल विश्वकर्मा के नेतृत्व में किया गया। जानकारी के अनुसार मुख्य आरोपी अजय कुमार कोसले और उसके साथी विष्णु कोसले ने मास्टर चाबी की मदद से रात के अंधेरे में बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दिया। चोरी की गई बाइकें अगले दिन सारंगढ़ और महासमुंद के खरीदारों को बेच दी जाती थीं।

4 आरोपी – 2 चोर, 2 खरीदार गिरफ्तार : आरोपियों में अजय और विष्णु कोसले बाइक चोर हैं जबकि मनोज देवांगन और हृदय देवांगन चोरी की संपत्ति खरीदने के आरोपी हैं। पूछताछ में सामने आया कि ये गिरोह रायगढ़ के पुसौर, खरसिया, कोतवाली, चक्रधरनगर, और जूटमिल थाना क्षेत्रों से मोटरसाइकिलें चुराता था और उन्हें मामूली दाम पर खपाता था।

10 से अधिक एफआईआर, 10 लाख से ऊपर की जब्ती : गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संगठित अपराध धारा 112(2), तथा चोरी की संपत्ति की खरीदी-बिक्री से संबंधित धारा 317(2), 317(4) के तहत गंभीर धाराएं दर्ज की गई हैं। पुलिस ने जब्त मोटरसाइकिलों को विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्ज 10 एफआईआर से जोड़ा है।

कुशल पुलिस टीम की बड़ी सफलता : इस धमाकेदार सफलता के पीछे कोतवाली, चक्रधरनगर, जूटमिल थाने की टीम के अलावा साइबर सेल की सतर्कता भी प्रमुख रही। थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल, अमित शुक्ला, प्रशांत राव और डीएसपी अनिल विश्वकर्मा के साथ पूरी टीम ने अद्वितीय समन्वय से इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

गिरफ्तार आरोपी :

  1. अजय कुमार कोसले – मुख्य चोर
  2. विष्णु कोसले – मुख्य चोर
  3. मनोज देवांगन – चोरी संपत्ति का खरीदार
  4. हृदय देवांगन – चोरी संपत्ति का खरीदार

जब्त संपत्ति :
कुल 16 मोटरसाइकिल, अनुमानित मूल्य – 10.10 लाख रुपये

रायगढ़ पुलिस की ये कार्रवाई न केवल एक संगठित गैंग के खिलाफ कड़ी चोट है, बल्कि यह भी साबित करती है कि शहर की सुरक्षा के लिए पुलिस हर मोर्चे पर सतर्क है। अपराधियों, सावधान! रायगढ़ पुलिस की नज़र हर कोने में है।

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)
Back to top button