रायगढ़

“रायगढ़ पुलिस का साइबर प्रहार : बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, नाबालिग मास्टरमाइंड समेत 5 गिरफ्तार, ₹3.33 लाख की संपत्ति बरामद”…

रायगढ़, 9 अप्रैल। पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशानुसार जिले में संपत्ति संबंधी तथा संगठित अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत साइबर सेल एवं थाना पूंजीपथरा पुलिस की संयुक्त टीम ने एक संगठित बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश कर बड़ी सफलता अर्जित की है। इस कार्रवाई में एक किशोर सहित कुल पाँच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जो रायगढ़, छाल, पूंजीपथरा तथा ओडिशा क्षेत्र से दोपहिया वाहन, साइकिल एवं मोबाइल चोरी कर उन्हें खपाने में संलग्न थे।

नगर पुलिस अधीक्षक श्री आकाश शुक्ला द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में इस मामले का विस्तृत खुलासा किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपियों के कब्जे से चोरी की 10 बाइक, 2 रेंजर साइकिल और 3 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, जिनकी कुल अनुमानित कीमत लगभग ₹3.33 लाख है।

गिरफ्तारी एवं खुलासे की प्रक्रिया : साइबर सेल डीएसपी श्री अनिल विश्वकर्मा के मार्गदर्शन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश मरकाम एवं थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम निरंतर संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी रख रही थी। इसी दौरान सूचना प्राप्त हुई कि एक विधि के संघर्षरत बालक पूंजीपथरा क्षेत्र से चोरी की बाइक  रूड़ुकेला-लैलूंगा क्षेत्र में बेचने की फिराक में है। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उक्त बालक को हिरासत में लिया और पूछताछ के दौरान उसने अब तक 10 बाइक, 2 रेंजर साइकिल और 3 मोबाइल की चोरी की बात स्वीकार की।

उक्त बालक ने बताया कि उसने ये संपत्ति अपने सहयोगी सोनू चौहान के साथ मिलकर जेसीयल भगत, सुधीर मालाकार तथा विकास जायसवाल को बेची थी। उसके मेमोरेंडम के आधार पर पुलिस टीम ने बोईरदादर, लाखा प्लांट, राबो डेम, सरायपाली, सालासर चौक, गेरवानी एवं ओडिशा के बरगढ़ क्षेत्र में दबिश देकर चोरी की घटनाओं की पुष्टि की।

कानूनी कार्यवाही : उक्त प्रकरणों को थाना पूंजीपथरा में पंजीकृत अपराध क्रमांक 80/2025, 81/2025, 82/2025, 84/2025 (धारा 303(2), भारतीय न्याय संहिता) तथा थाना छाल के अपराध क्रमांक 84/2024 (धारा 379, भारतीय दंड संहिता) में जोड़ा गया है। इसके अतिरिक्त आरोपियों पर चोरी की संपत्ति की खरीद-बिक्री से संबंधित धारा 317(2) BNS एवं धारा 112(2) BNS (संगठित अपराध) के अंतर्गत भी प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

जब्त संपत्ति का विवरण : 

  • विधि के संघर्षरत बालक से – 1 डिस्कवर बाइक, 2 स्प्लेंडर बाइक, 1 स्कूटी डेस्टिनी, 2 मोबाइल
  • जेसीयल भगत से – 2 एचएफ डीलक्स बाइक
  • सुधीर मालाकार से – 2 एचएफ डीलक्स बाइक, 2 रेंजर साइकिल, 1 मोबाइल
  • विकास जायसवाल से – 1 एचएफ डीलक्स बाइक
  • सोनू चौहान से – 1 लिवो बाइक

टीम की सराहनीय भूमिका : इस सफल कार्रवाई को अंजाम देने में थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश मिश्रा, उप निरीक्षक विजय एक्का, एएसआई जयराम सिदार, प्रधान आरक्षक विनीत तिर्की, सतीश सिंह, नंद साय कंवर, साइबर सेल से प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, बृजलाल गुर्जर, आरक्षक पुष्पेंद्र जाटवर, प्रशांत पंडा, महेश पंडा, विकास प्रधान, विक्रम सिंह, सुरेश सिदार, प्रताप बेहरा तथा थाना पूंजीपथरा के अभिषेक द्विवेदी, सुरेंद्र यादव, फिलमोन लकड़ा और विक्रम कुजुर की विशेष भूमिका रही।

गिरफ्तार आरोपी : 

  1. विधि के संघर्षरत बालक (नाम गोपनीय)
  2. जेसीयल भगत, पिता – रूपसे भगत, उम्र – 38 वर्ष, निवासी – रूडुकेला, थाना – लैलूंगा
  3. सुधीर मालाकार, पिता – कार्तिक मालाकार, उम्र – 19 वर्ष, निवासी – जामडबरी, थाना – पूंजीपथरा
  4. विकास जायसवाल, पिता – श्याम जायसवाल, उम्र – 35 वर्ष, निवासी – ऐडुकला, थाना – छाल
  5. सोनू चौहान, पिता – संत राम चौहान, उम्र – 28 वर्ष, निवासी – जामडबरी, थाना – पूंजीपथरा

रायगढ़ पुलिस की इस सटीक और संगठित कार्रवाई से क्षेत्र में चोरी की बढ़ती घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण संभव हुआ है। यह अभियान जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने और संगठित अपराधों पर निर्णायक प्रहार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुआ है।

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!