रायगढ़

रायगढ़ : तालाब में नहाने के विवाद ने लिया खूनी मोड़, युवक ने पालतू कुत्ते से करवाया जानलेवा हमला, गिरफ्तार…

रायगढ़। चक्रधरनगर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां मामूली कहासुनी के बाद एक युवक ने अपने पालतू कुत्ते को बुजुर्ग व्यक्ति पर हमला करने के लिए उकसा दिया। खून से लथपथ पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।

तालाब में नहाने का विवाद बना हिंसा की वजह : ग्राम कोतरलिया में 31 मार्च की दोपहर 55 वर्षीय सुरेश प्रधान अपने निजी तालाब में नहाने गए थे। वहीं, 21 वर्षीय कमल प्रधान भी अपने खूंखार पालतू कुत्ते ‘मैक्स’ को नहला रहा था। जब सुरेश प्रधान ने कुत्ते को तालाब से दूर ले जाकर नहलाने की सलाह दी, तो कमल आगबबूला हो गया। उसने पहले गाली-गलौज की, फिर लात-घूंसों से हमला कर दिया।

‘छू-छू’ की गूंज के साथ खूनी पंजों का वार : मारपीट के दौरान सुरेश प्रधान तालाब में गिर पड़े। जैसे ही उन्होंने बाहर निकलने की कोशिश की, कमल ने अपने कुत्ते को ‘छू-छू’ कहकर हमले के लिए उकसा दिया। आदेश मिलते ही खूंखार मैक्स झपट पड़ा और उसने अपनी नुकीली दांतों से सुरेश प्रधान की जांघ को बुरी तरह चीर दिया। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े और किसी तरह कुत्ते को काबू में किया।

पुलिस की सख्त कार्रवाई – आरोपी पर गंभीर धाराएं : घटना की सूचना मिलते ही चक्रधरनगर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। जांच के बाद आरोपी कमल प्रधान के खिलाफ आईपीसी की धारा 296, 115(2), 351(2) और 118(1) के तहत मामला दर्ज किया गया। मेडिकल रिपोर्ट और अन्य सबूतों के आधार पर उस पर धारा 291 और 118(2) भी जोड़ दी गईं।

गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर : पुलिस ने आरोपी को दबोचकर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया। इस कार्रवाई में निरीक्षक प्रशांत राव, प्रधान आरक्षक संजय तिवारी और उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

पुलिस की चेतावनी – पालतू जानवरों से न बने खतरा, वरना होगी कड़ी कार्रवाई : पुलिस ने स्पष्ट किया कि पालतू जानवरों को नियंत्रित रखना मालिक की जिम्मेदारी है। यदि कोई व्यक्ति अपने जानवर से किसी पर हमला करवाता है या लापरवाही करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)
Back to top button