रायगढ़

रायगढ़ : जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक संपन्न, विकास योजनाओं पर सर्वसम्मति से लगी मुहर…

रायगढ़ जिला पंचायत कार्यालय रायगढ़ के सभाकक्ष में आज जिला पंचायत की सामान्य सभा की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिखा रविन्द्र गबेल ने की, जिसमें जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री दीपक सिदार, सभी सदस्यगण तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री जितेन्द्र यादव सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

विकास कार्यों पर गहन चर्चा, सभी प्रस्ताव पारित : बैठक की शुरुआत में सभी सदस्यों का जिला स्तरीय अधिकारियों से औपचारिक परिचय कराया गया। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की संक्षिप्त जानकारी दी गई। संबंधित अधिकारियों ने योजनाओं की प्रगति, मौजूदा चुनौतियों और आगामी कार्ययोजनाओं को प्रस्तुत किया। विशेष रूप से जिला पंचायत विकास योजना के अंतर्गत प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा की गई। सभी कार्यों पर विस्तृत चर्चा के बाद सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया, जिससे विकास कार्यों को गति मिलेगी और जिले में जनहितकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित होगा।

जनकल्याण को मिलेगी मजबूती : बैठक में सदस्यों ने रायगढ़ जिले के समग्र विकास पर जोर देते हुए विभिन्न योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की आवश्यकता पर बल दिया। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि स्वीकृत योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर क्रियान्वित किया जाएगा। इस बैठक से यह स्पष्ट हुआ कि जिला पंचायत रायगढ़ विकास के प्रति संकल्पबद्ध है और समन्वय के साथ योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए प्रतिबद्ध है।

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)
Back to top button