रायगढ़ : ग्राम जुर्डा में चक्रधरनगर पुलिस ने लगाया जन चौपाल, ग्रामीणों से थाना प्रभारी की सीधी बात…
रायगढ़। पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन में चक्रधरनगर पुलिस द्वारा साइबर व अन्य अपराधों की जानकारी व रोकथाम के लिए सामुदायिक पुलिसिंग के तहत ग्राम जुर्डा में कल जन चौपाल का आयोजन किया गया। जहां थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव ने ग्रामीणों से सीधे संवाद स्थापित किया। इस अवसर पर पुलिस ने गांव की समस्याओं के बारे में ग्रामीणों से जानकारी ली और उन्होंने समाधान के लिए सुझाव दिए।
थाना प्रभारी ने ग्रामीणों से कहा कि वे अवैध शराब, जुआ, और सट्टा जैसी गतिविधियों की जानकारी पुलिस को तुरंत दें, ताकि इन अपराधों पर रोक लगाई जा सके। इसके साथ ही, उन्होंने बढ़ते साइबर क्राइम के खतरों पर भी चर्चा की और ग्रामीणों को इससे बचाव के उपाय बताए।
यातायात नियमों की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ने सभी से अपील की कि वे शराब पीकर और तेज गति से वाहन न चलाएं, सुरक्षित ड्राइविंग के नियमों का पालन करें।
चौपाल में पुलिस ने ग्रामीणों को यह भी बताया कि किसी भी असामाजिक गतिविधि या आपात स्थिति में वे तुरंत डायल 112 पर संपर्क कर सकते हैं। पुलिस के जन चौपाल में गांव की महिलाओं और पुरुषों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और पुलिस की इस पहल की सराहना की। इसे गांव में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया।