रायगढ़

रायगढ़ : ग्राम छुहीपाली में चक्रधरनगर पुलिस की कार्रवाई, 10 लीटर महुआ शराब के साथ महिला गिरफ्तार…

रायगढ़। जिले के थाना चक्रधरनगर पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ग्राम छुहीपाली में छापेमारी कर एक महिला को 10 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अनिता किसान नाम की महिला अपने घर के बाड़ी में महुआ शराब का भंडारण कर बिक्री कर रही है। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव के निर्देश पर पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई की।

महिला के घर और बाड़ी की तलाशी के दौरान पुलिस ने 10 लीटर महुआ शराब बरामद की, जिसकी कीमत लगभग ₹2000 है। पूछताछ में महिला ने अपना नाम अनिता किसान (पति लिंगराज किसान, उम्र 38 वर्ष) निवासी ग्राम छुहीपाली बताया। पुलिस ने शराब जब्त कर मौके पर पंचनामा तैयार किया और महिला के खिलाफ धारा 34(2) और 59(क) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया।

इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक समुंद रनकर, संतोष कुर्रे और आरक्षक रंजित भगत शामिल थे। पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाने के लिए इस प्रकार की कार्रवाई लगातार जारी रखने का आश्वासन दिया है।

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)
Back to top button