रायगढ़ कलेक्टर का औचक निरिक्षण : कार्यालय में मचा हड़कंप, न्यायिक कार्यों में सुधार के सख्त निर्देश…

रायगढ़। जिला कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी ने आज तहसील कार्यालय पर औचक धावा बोलते हुए न केवल विभिन्न शाखाओं का बारीकी से निरीक्षण किया, बल्कि मौके पर मौजूद पक्षकारों से सीधे संवाद कर कामकाज की हकीकत भी जानी।
कलेक्टर के अचानक पहुंचने से तहसील कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई। राजस्व न्यायालयों में पारदर्शिता और जवाबदेही के उद्देश्य से उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि हर प्रकरण में पक्षकारों के मोबाइल नंबर अनिवार्य रूप से दर्ज हों, जिससे उन्हें सुनवाई की तारीखों की जानकारी सीधे मिल सके।
कलेक्टर चतुर्वेदी ने तहसीलदार शिव कुमार डनसेना से न्यायालयीन प्रक्रिया की अद्यतन स्थिति जानी और सख्त हिदायत दी कि मामलों में अनावश्यक विलंब न हो — एक सप्ताह से अधिक की तारीख न दी जाए। उन्होंने कहा कि जनता का समय बेशकीमती है, और प्रशासन को जवाबदेह होना चाहिए।
इसके अलावा, उन्होंने कार्यालय परिसर की पार्किंग व्यवस्था, जनसुविधाएं और साफ-सफाई पर भी ध्यान केंद्रित करने का निर्देश देते हुए कहा कि “यह जिला मुख्यालय का चेहरा है, यहां कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।”