रायगढ़

रायगढ़ : ऑनलाइन सट्टे के खिलाफ जूटमिल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक आरोपी गिरफ्तार, मोबाइल और नकदी जब्त…

रायगढ़, 08 फरवरी: ऑनलाइन सट्टे के खिलाफ जूटमिल पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सट्टा संचालित कर रहे एक व्यक्ति को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के पास से मोबाइल फोन, मनी ट्रांजेक्शन के रिकॉर्ड और नकदी बरामद की है।

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई : पुलिस को सूचना मिली थी कि एफसीआई गोदाम के सामने एक व्यक्ति मोबाइल के जरिए सट्टा खिला रहा है। इस पर थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए संदिग्ध व्यक्ति निरंजन साहू (44), निवासी नावापारा, कबीर चौक को पकड़ लिया।

ऑनलाइन सट्टे का खेल ऐसे चलता था : पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह खाईवाल पप्पू बरेठ और कंगालू बरेठ के निर्देश पर ऑनलाइन सट्टा का संचालन कर रहा था। वह व्हाट्सएप के जरिए सट्टा पट्टी की एंट्री करता और ऑनलाइन व नकद दोनों माध्यमों से रकम वसूलता था। इसके बाद वह सारा हिसाब मूल खाईवालों को सौंपकर कमीशन प्राप्त करता था।

जब्त सामान और कानूनी कार्रवाई : पुलिस ने आरोपी के पास से ओप्पो मोबाइल फोन, सट्टे से जुड़े मनी ट्रांजेक्शन के रिकॉर्ड और 200 रुपये नकद बरामद किए हैं। आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 06(ख) और 07 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस टीम की अहम भूमिका : इस कार्रवाई में थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज, सहायक उप निरीक्षक नरेंद्र सिदार, आरक्षक लखेश्वर पुरसेठ और शशिभूषण साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध सट्टेबाजी के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और इस तरह की गतिविधियों में लिप्त लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)
Back to top button