रायगढ़ :अवैध शराब पर पुलिस की सख्ती, जिले में ताबड़तोड़ कार्रवाई…
रायगढ़। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देशन में जिले में अवैध शराब के खिलाफ सघन अभियान चलाया गया। विभिन्न थाना क्षेत्रों में की गई कार्रवाई में 86 लीटर महुआ शराब जब्त कर 06 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जब्त शराब की कुल कीमत 15,650 रुपये आंकी गई है।
थानों की कार्रवाई का विवरण :
जूटमिल पुलिस (नेतानगर)
जूटमिल थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में दो बड़ी कार्रवाइयों में:
- भूरू मिर्धा (40) को 20 लीटर शराब (कीमत 4,000 रुपये) के साथ पकड़ा गया।
- मिश्रीलाल मिर्धा (40) को 35 लीटर शराब (कीमत 5,500 रुपये) के साथ गिरफ्तार किया गया।
धारा: 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट।
टीम: एएसआई राजेंद्र पटेल, प्रधान आरक्षक शिव वर्मा, आरक्षक सुशील यादव सहित अन्य।
खरसिया पुलिस (ग्राम तुरेकेला)
- चमरा राम सारथी (42) को गिरफ्तार कर 12 लीटर महुआ शराब (कीमत 2,400 रुपये) जब्त।
घरघोड़ा पुलिस (ग्राम फगुरम)
- उत्तम चौहान (38) को 7 लीटर शराब (कीमत 1,050 रुपये) के साथ पकड़ा।
पूंजीपथरा पुलिस (ग्राम गेरवानी)
- गजानंद अगरिया के घर छापा मारकर 7 लीटर शराब (कीमत 700 रुपये) जब्त।
कोतवाली पुलिस (ग्राम लाखा)
- छबिल कुमार नायक (37) को 10 लीटर शराब (कीमत 2,000 रुपये) के साथ गिरफ्तार किया।
पुलिस का संदेश और आगे की कार्रवाई : एसपी दिव्यांग पटेल ने कहा कि यह अभियान अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ सख्त संदेश है। पुलिस द्वारा की गई त्वरित और सटीक कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मच गया है। अभियान को जारी रखते हुए और कठोर कदम उठाने की योजना बनाई गई है।