रायगढ़

रायगढ़ : अवैध शराब पर पुलिस का व्यापक अभियान: 22 अवैध शराब के मामले में 224 लीटर महुआ और 132 पाव देशी प्लेन शराब जब्त…

रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा-निर्देशन में आज रायगढ़ जिले के सभी थाना क्षेत्रों में अवैध शराब के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान विभिन्न थाना क्षेत्रों में दो महिला समेत 22 व्यक्तियों को अवैध शराब के साथ पकड़ा गया है जिसमें *कुल 22 मामले दर्ज* किए गए।

प्रमुख आँकड़े:

  • थाना पूंजीपथरा में 06 मामले (70 लीटर महुआ शराब)
  • थाना चक्रधरनगर में 04 मामले (39 लीटर महुआ शराब)
  • थाना खरसिया और कोतरारोड़ में 03-03 मामले (40 लीटर महुआ शराब)
  • थाना जूटमिल में 02 मामले (132 पाव देशी प्लेन शराब)
  • थाना धरमजयगढ़ में 02 मामले (35 लीटर महुआ शराब)
  • थाना कोतवाली में 01 मामले (30 लीटर महुआ शराब)
  • चौकी जोबी में 01 मामला (10 लीटर महुआ शराब)

अभियान के दौरान 224 लीटर अवैध महुआ शराब, 132 पाव देसी मदिरा (23.76 लीटर) और ₹5,600 शराब बिक्री राशि जब्त की गई। सभी मामलों में आरोपियों के खिलाफ संबंधित थानों में आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)
Back to top button