रायगढ़

रायगढ़ : अवैध शराब के खिलाफ कोतरारोड़ पुलिस का अभियान जारी, 17 लीटर महुआ शराब जप्त, दो आरोपी गिरफ्तार…

रायगढ़। पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देश पर जिले में अवैध शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में एडिशनल एसपी आकाश मरकाम और डीएसपी श्री उत्तम प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में प्रशिक्षु आईपीएस हर्षित मेहर एवं निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी के नेतृत्व में थाना कोतरारोड़ की एक विशेष टीम गठित की गई। इस टीम ने ग्राम कांटाहरदी में दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी करते हुए अवैध महुआ शराब और बिक्री रकम जप्त की है।

पहली कार्रवाई : मुखबिर की सूचना पर ग्राम कांटाहरदी में ओमप्रकाश सिदार (उम्र: 19 वर्ष, निवासी: ऊपर बस्ती डीपापारा) के घर पर छापा मारा गया। वहां से 7 लीटर महुआ शराब, 3 प्लास्टिक डिस्पोजल गिलास, और ₹150 नगदी जप्त की गई। बरामद सामग्री की अनुमानित कीमत ₹850 है।

दूसरी कार्रवाई : दूसरी सूचना के आधार पर समारू निषाद (उम्र: 32 वर्ष, निवासी: ऊपर बस्ती डीपापारा) के घर पर छापा मारा गया। वहां से 10 लीटर महुआ शराब (दो जरीकनों में), 2 प्लास्टिक डिस्पोजल गिलास, और ₹100 नगदी बरामद की गई। कुल सामग्री की अनुमानित कीमत ₹1,100 है।

दोनों मामलों में कुल 17 लीटर महुआ शराब और ₹250 नगदी जप्त की गई। आरोपियों के खिलाफ थाना कोतरारोड़ में धारा 34(2), 59(क) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

कार्रवाई में शामिल टीम : इस अभियान में प्रधान आरक्षक करुणेश राय, आरक्षक संदीप कौशिक, प्रवीण राज, संजय कुमार केरकेट्टा और महिला आरक्षक श्यामा सिदार ने सराहनीय भूमिका निभाई।

पुलिस विभाग ने जनता को आश्वासन दिया है कि अवैध शराब के कारोबार पर पूर्ण रूप से रोक लगाने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं और इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)
Back to top button