रायगढ़ : अवैध कब्जाधारियों को बेदखल करते हुए जुर्बाना वसूली के साथ शासकीय भूमि कि खरीदी बिक्री मे जाँच बाद पूर्व कोटवार सहित दलालो पर होगी FIR : तहसीलदार
◆ जांच हेतु चार सदस्यीय राजस्व निरीक्षकों की टीम गठित…
रायगढ़। बांजीपाली के पूर्व कोटवार द्वारा संस्कार पब्लिक स्कूल मार्ग में शासकीय सेवा भूमि की अवैध तरीके से खरीद फरोख्त के मामले को लेकर राजस्व विभाग बड़ी कार्यवाही करने के मूड में दिख रहा हैं। तहसीलदार द्वारा राजस्व निरीक्षकों की जांच टीम गठित कर दो दिनों में विस्तृत जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को आदेश जारी किया है, राजस्व विभाग से मिली जानकारी अनुसार शासकीय मद में दर्ज इस बेशकीमती जमीन की अवैधानिक रूप से खरीदी – बिक्री करने वालो पर सख्त कदम उठाए जाएंगे और सभी दोषियों पर एफ आई आर दर्ज कराया जायेगा तथा शासकीय भूमि से कब्जा मुक्त कर बेदखल करते हुए जुर्बाना भी वसूला जाएगा।
जानिए क्या है पूरा मामला : बांजीपाली तहसील व जिला रायगढ़ स्थित भूमि खसरा नंबर 220, 221, 222 रकबा कमशः 0.761 हे., 0.097 हे., 0.295 हे. भूमि, जो कि शासकीय मद में दर्ज है। उक्त शासकीय सेवा भूमि को बांजीपाली के पूर्व कोटवार तुलसी चौहान के द्वारा क्रेतागण प्रहलाद अधिकारी, कमल पटेल व संजय सहित 05 अन्य लोगो को गलत तरीके से विक्रय करने के संबंध में बांजीपाली मोहल्ले के प्रेम कुमार पटेल, सुदर्शन पटेल, हेमसागर पटेल, रेशम पटेल, शिवप्रसाद पटेल, छबिलाल पटेल, गनपत पटेल, राम सिंग पटेल, पुरन्धर पटेल, कमल सिंह पटेल, मदन पटेल, फत्तें सिंह पटेल, जीवन लाल पटेल सभी निवासी ग्राम बाजीपाली द्वारा पूर्व में तहसीलदार के समक्ष शिकायत दर्ज कराया गया है।
शासकीय सेवा भूमि की अवैध खरीद बिक्री के मामला समाचारों में भी प्रकाशित हुआ है जिसकेबाद राजस्व विभाग द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए दिनांक 16/07/2024 को तहसील न्यायलाल रायगढ़ द्वारा चार सदस्यीय राजस्व निरीक्षकों की टीम गठित कर 18/07/2024 के पूर्व विस्तृत जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने आदेश जारी किया गया है। तहसीलदार द्वारा जांच प्रतिवेदन हेतु गठित राजस्व विभाग की टीम में श्रीमती ललिता सिदार, राजस्व निरीक्षक बेलादुल , अशोक साहू, राजस्व निरीक्षक , श्रीमती रजनी पटेल, राजस्व निरीक्षक , श्रीमती उषा महतो, राजस्व निरीक्षक नजूल शामिल हैं।
लोमेश मिरी (तहसीलदार रायगढ़) ने कहा : शासकीय मद में दर्ज भूमि की अवैध खरीदी बिक्री मे जाँच बाद पूर्व कोटवार सहित दलालो पर एफ आई आर होगी तथा अवैध कब्जाधारियों को बेदखल करते हुए जुर्बाना भी वसूला जाएगा।