राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री अजय सिंह 10 फरवरी को रायगढ़ दौरे पर, चुनावी तैयारियों का लेंगे जायजा…

रायगढ़। नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन-2025 को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री अजय सिंह 10 फरवरी को एक दिवसीय रायगढ़ प्रवास पर आ रहे हैं। इस दौरान वे मतदान पूर्व तैयारियों की समीक्षा करेंगे और चुनावी प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे।
राज्य निर्वाचन आयुक्त के साथ छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव श्री सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे और नोडल अधिकारी (पुलिस) श्री ओ.पी. पाल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस दौरे में शामिल होंगे।
यह रहेगा दौरा कार्यक्रम : निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, श्री अजय सिंह दोपहर 1 बजे बिलासपुर से प्रस्थान कर 1:30 बजे रायगढ़ पहुंचेंगे। रायगढ़ पहुंचने के बाद वे स्ट्रांग रूम एवं मतदान केंद्रों का निरीक्षण करेंगे। इसके पश्चात कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं रिटर्निंग ऑफिसर के साथ बैठक कर मतदान तैयारियों की समीक्षा करेंगे। इसके बाद, अपरान्ह 3:30 बजे वे रायगढ़ से रायपुर के लिए रवाना होंगे।
मतदान प्रक्रिया को लेकर प्रशासन अलर्ट : राज्य निर्वाचन आयुक्त का यह दौरा रायगढ़ जिले में चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता, सुरक्षा और सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। प्रशासनिक स्तर पर तैयारियों को परखने और आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाने के लिए यह निरीक्षण दौरा किया जा रहा है।
चुनावी तैयारियों को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है, ताकि निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक चुनाव संपन्न हो सके। रायगढ़ जिले में मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए प्रशासन पूरी तत्परता से जुटा हुआ है।