छत्तीसगढ़

राजिम कुंभ कल्प मेला 2025: मेले की पवित्रता बनाए रखने के लिए शराब की बिक्री पर 15 दिवस के लिए पूर्ण प्रतिबंध, आदेश जारी…

रायपुर, 11 फरवरी 2025: छत्तीसगढ़ सरकार ने राजिम कुंभ कल्प मेला 2025 के दौरान क्षेत्र की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक गरिमा को बनाए रखने के उद्देश्य से देशी और विदेशी शराब की सभी दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। यह मेला 12 फरवरी से 26 फरवरी 2025 (महाशिवरात्रि) तक आयोजित होगा, जिसमें लाखों श्रद्धालु भाग लेंगे।

सरकार के निर्देशानुसार, राजिम (बाईस), जिला गरियाबंद, गोकुल नवागांव (रायपुर), मंगलोर (धमतरी) सहित आसपास के सभी क्षेत्रों में देशी और विदेशी मदिरा की बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। यह निर्णय श्रद्धालुओं की आस्था, धार्मिक माहौल और सामाजिक सौहार्द को बनाए रखने के लिए लिया गया है।

राज्य सरकार ने संबंधित जिला प्रशासन, आबकारी विभाग और पुलिस प्रशासन को यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए हैं कि आदेश का सख्ती से पालन हो। उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

श्रद्धालुओं की आस्था को मिलेगा सम्मान : राजिम कुंभ कल्प मेला छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है, जहां साधु-संतों और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। इस प्रतिबंध से मेले की पवित्रता बनी रहेगी और भक्ति का वातावरण और अधिक दिव्य होगा

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)
Back to top button