रफ्तार की रील बनी मौत की डील ! रायपुर में स्कूटी सवार युवती का सिर धड़ से अलग, सोशल मीडिया की सनक ने ले ली जान…

रायपुर। इंस्टाग्राम पर चंद सेकंड की रील के लिए एक 18 साल की लड़की ने अपनी पूरी ज़िंदगी गंवा दी। तेज़ रफ्तार, बगैर हेलमेट और मोबाइल कैमरे में रील बनाते हुए स्कूटी दौड़ा रही आलिया खान की गर्दन उसी रफ्तार की भेंट चढ़ गई। रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र में बुधवार को हुई यह वारदात न सिर्फ दिल दहला देने वाली है, बल्कि सोशल मीडिया के पागलपन पर बड़ा सवाल भी खड़ा करती है।
धड़ एक तरफ… सिर दूसरी तरफ : बोरियाखुर्द से कमल विहार की ओर तेज़ रफ्तार में स्कूटी दौड़ाती आलिया खान के साथ बैठी थीं उसकी दो नाबालिग दोस्त। रफ्तार के नशे में चूर तीनों चलती गाड़ी में रील बनाने में मशगूल थीं कि अचानक स्कूटी डिवाइडर से जा टकराई। टक्कर इतनी भयानक थी कि आलिया का सिर लोहे के एंगल से टकराकर धड़ से अलग हो गया। सड़क पर लहूलुहान आलिया की लाश देख राहगीरों के रोंगटे खड़े हो गए।
दोनों सहेलियां घायल, एक की हालत गंभीर : पीछे बैठी बुशरा खान (17) और आलिया खान (14) को गंभीर चोटें आईं, हालांकि उनकी जान बच गई। राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी। टिकरापारा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल हालत सामान्य है।
रील के लिए जान गंवा दी : जांच करने पहुंचे एआईजी संजय शर्मा ने साफ किया—अगर हेलमेट पहना होता, तो जान बच सकती थी। जांच में सामने आया कि युवतियां चलती स्कूटी में इंस्टाग्राम रील बना रही थीं। उन्होंने युवाओं को चेताया—“मोबाइल में रील बनाना बंद करो, वरना ज़िंदगी खुद रील बनकर कट जाएगी!”