दुर्ग

भिलाई : इंस्टाग्राम पर दोस्ती, शादी का झांसा, फिर शोषण और 40 हजार की वसूली ; आरोपी गिरफ्तार…

भिलाई। शहर में एक बार फिर ठगी और शोषण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक शातिर युवक ने पहले इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर युवती को प्रेमजाल में फंसाया, फिर शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया। इतना ही नहीं, आरोपी ने युवती को डराकर उससे 40 हजार रुपए भी ठग लिए। जब युवती ने पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने उसे बदनाम करने की धमकी दे डाली। परेशान होकर पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद वैशाली नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

इंस्टाग्राम पर बिछाया जाल, फिर किया शोषण : भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि पीड़िता की पहचान आरोपी कुलजीत उर्फ सन्नी से 2021 में इंस्टाग्राम पर हुई थी। बातचीत के दौरान दोनों में नजदीकियां बढ़ीं। मई 2022 में आरोपी ने शादी का झांसा देकर युवती को अपने घर कैम्प-1 बुलाया और जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद आरोपी ने युवती को डराकर और धमकाकर बार-बार बुलाया और लगातार उसका शारीरिक शोषण करता रहा।

ब्लैकमेल कर ऐंठे 40 हजार, फिर धमकाया : आरोपी की शातिर हरकतें यहीं नहीं रुकीं। उसने युवती को विश्वास में लेकर पैसे ऐंठने की साजिश भी रची। उसने कहा कि उसके भतीजे का जन्मदिन है और उसे पैसों की जरूरत है। इस पर युवती ने अपने चाचा से 10 प्रतिशत ब्याज पर 40 हजार रुपए लेकर आरोपी को दे दिए। जब युवती ने अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने उसे बदनाम करने की धमकी दे डाली और डराने-धमकाने लगा।

पुलिस ने दबोचा, कबूल लिया जुर्म : पीड़िता ने जब मामला सहन से बाहर हो गया तो हिम्मत जुटाकर वैशाली नगर थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने युवती की शिकायत को गंभीरता से लिया और धारा 64(1), 69, 351(2) के तहत केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। शनिवार को पुलिस ने आरोपी के घर पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि सोशल मीडिया पर दोस्ती और प्रेम के नाम पर ठगी और ब्लैकमेलिंग के मामले बढ़ते जा रहे हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ऐसे ठगों से बचने के लिए सतर्क रहें और किसी भी तरह की धमकी या शोषण का शिकार होने पर तुरंत पुलिस से संपर्क करें।

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)
Back to top button