दुर्ग

भिलाई : अतिक्रमण पर अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही,100 पुलिसकर्मी, 150 से अधीक निगम कर्मचारी मौके पर मौजूद…

◆ करबला कमेटी के अतिक्रमण पर नगर निगम के 6 बुलडोजर…

भिलाई। अवैध अतिक्रमण के खिलाफ भिलाई निगम और जिला प्रशासन अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई कर रही है।  यहां जी ई रोड पर स्थित मजार के इर्द गिर्द अतिक्रमण हटाने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए 100 पुलिस कर्मचारी और 150 से अधिक निगम कर्मचारी आधा दर्जन जेसीबी के साथ तैनात किए गए है। वहीं अवैध निर्माण ध्वस्त करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अवैध अतिक्रमण को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी। कोर्ट ने दुर्ग कलेक्टर को 120 दिनों में निर्णय लेने का समय दिया था। इसके बाद निगम आयुक्त ने 3 दिन पहले नोटिस चस्पा कर कब्जा खाली करने के लिए कहा था।

दरअसल, छत्तीसगढ़ के भिलाई में नगर निगम और जिला प्रशासन की टीम ने मजार के इर्द गिर्द किए गए अवैध कब्जे को तोड़ने की कार्रवाई सोमवार, 9 सितंबर को शुरू कर दी है. टीम ने वहां साथ बनी दुकानों और वैवाहिक भवन को तोड़ा जा रहा है। इस कार्रवाई के लिए 100 पुलिस कर्मचारी,150 से अधिक निगम कर्मचारी और आधा दर्जन जेसीबी तैनात किए गए हैं।

निगम के अमले के साथ एडीएम, एसडीएम, तहसीलदार सहित 100 से ज्यादा जवान और कई थानों की पुलिस बल सोमवार सुबह 5 बजे से ही कार्रवाई के लिए पहुंची है।

जनदर्शन में भी की गई शिकायत: आयुक्त ने बताया कि आज सुबह से अतिक्रमण की कार्रवाई शुरू की गई। जनदर्शन में कई बार शिकायत की गई कि करबला कमेटी की तरफ से धार्मिक आड़ में अवैध अतिक्रमण किया गया। इसी के बाद ये कार्रवाई की गई। चार से 5 दुकानें, बाउंड्री वॉल, पीछे कॉलम भी डाला हुआ है। रोड की दुकानों पर भी कार्रवाई की जाएगी। रोड पर रखी हुई गाड़ियां भी जब्त की जाएंगी।

Ambika Sao

सह-संपादक : छत्तीसगढ़
Back to top button
error: Content is protected !!